रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से एक सनसनीखेज खुलासा सामने आया है, जो औद्योगिक क्षेत्र में भूमि सौदों की पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े करता है। नलवा स्टील एंड पावर लिमिटेड ने अपने तराईमाल प्लांट परिसर की जमीन को नई कंपनी नलवा स्पेशल स्टील लिमिटेड को बेचा, लेकिन वैल्युएशन को कृषि भूमि के रूप में दिखाकर करोड़ों रुपये की स्टैंप ड्यूटी बचाने की कोशिश की। स्थल निरीक्षण ने इस खेल की पोल खोल दी, जहां जमीन पर भारी-भरकम औद्योगिक निर्माण, टिन शेड, मशीनरी और अन्य संरचनाएं पहले से मौजूद थीं। इस अनियमितता के चलते, कलेक्टर ऑफ स्टाम्प्स ने नलवा स्पेशल स्टील लिमिटेड को 25,13,062 रुपये की अतिरिक्त मुद्रांक शुल्क जमा करने का आदेश दिया है। यह मामला न केवल कंपनी की कार्यप्रणाली को कटघरे में खड़ा करता है, बल्कि देशभर में औद्योगिक भूमि अधिग्रहण और उपयोग में हो रही चोरी-छिपे की गतिविधियों को उजागर करता है।
...