आकाशीय बिजली गिरने की संभावित जानकारी देगा दामिनी एप
आकाशीय बिजली गिरने की संभावित जानकारी देगा दामिनी एप
मौसम पूर्वानुमान की जानकारी देगा मेघदूत एप
सारंगढ़ बिलाईगढ़/ आकाशीय बिजली घटित होने के कारण अधिक संख्या में जन एवं पशु हानि की सूचना प्राप्त होती है। दामिनी एप के माध्यम से आकाशीय बिजली का पूर्वानुमान (20-31 किलोमीटर का दायरा)आवश्यक तैयारी, उपाय आदि की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसी तरह मेघदूत एप मुख्य रूप से मौसम पूर्वानुमान (तापमान, वर्षा की स्थिति, हवा की गति एवं दिशा इत्यादि)से संबंधित है। जिससे किसान अपने क्षेत्र की मौसम से संंबंधित पूर्वानुमान की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
किसानों की फसलों का कवच है मेघदूत एपभारत सरकार के मौसम विभाग ने मेघदूत नाम का एक ऐप विकसित किया है जो किसान की फसलों का सुरक्षा कवच है। मेघदूत ऐप डिजिटल इंडिया के तहत किसानों को तकनीक से जोडऩे के लिए भारत सरकार द्वारा लांच किया गया है। इसका उपयो...










