भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का पर्व रक्षा बंधन: सुरक्षा बलों की कलाईयों पर बहनों ने बांधा रक्षा सूत्र
रायपुर। भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का पर्व रक्षा बंधन आज कांकेर जिले के दूरस्थ अंचलों में स्थित विभिन्न कैम्पों में अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस विशेष अवसर पर महतारी वंदन योजना की महिला हितग्राहियों और स्वसहायता समूह की दीदीयों ने सुरक्षा बलों के जवानों को रक्षा सूत्र बांधकर उनकी सलामती की कामना की। बहनों द्वारा राखी बांधने पर जवान भावुक हो गए और उन्होंने बहनों को रक्षा का वचन देते हुए उपहार भी भेंट किए।
रक्षा बंधन के इस आयोजन में कांकेर जिले के दुर्गूकोंदल विकासखंड स्थित बी.एस.एफ 178 बटालियन भूस्की में ग्राम भुस्की की श्रीमती हिना गावड़े ने सुरक्षा बलों के जवानों को राखी बांधी। इसी प्रकार ग्राम भुस्की की श्रीमती कमिला नेताम ने भी बी.एस.एफ 178 बटालियन में राखी बांधते हुए अपने भाव व्यक्त किए। उन्होंने कहा "सुरक्षा बलों के जवान अपने घर-परिवार से दूर देश एवं प्रदेश की सुरक्षा में ...










