छत्तीसगढ़ में 12 जगहों पर CBI की छापेमारी, लपेटे में कांग्रेस नेता भी; क्या है वजह
सीबीआई आज 8 अगस्त को छत्तीसगढ़ में 12 अलग-अलग जगहों पर रेड डाल रही है। इनमें राजधानी रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, भिलाई और धमतरी समेत कई जिले शामिल हैं। रेड डालने का कारण छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में हुई धांधली और अनियमितता है। बीते महीने दायर किए गए मामले में आरोप लगा था कि राज्य के तमाम बड़े अधिकारियों और नेताओं ने अपने बच्चों ओर रिश्तेदारों को राज्य में होने वाली पीसीएस परीक्षा में नियम-कानून का उलंघन करके अनुचित लाभ पहुंचाया है।
बताया जा रहा है कि ऊंचे पदों पर आसीन नेताओं और अफसरों के बच्चों और रिश्तेदारों को सीजीपीएससी परीक्षा में शामिल करने के लिए कथित तौर पर हेरफेर किया गया था। इस परीक्षा का रिजल्ट 11 मई 2023 को घोषित किया गया था। इस परीक्षा में कुल 171 अभ्यर्थी चयनित हुए थे। इनमें से 17 लोगों के नाम एफआई दर्ज की गई थी। अधिकारियों ने बताया कि हमने रायपुर में भाई-भतीजावाद का कथित तौर पर...





