बीजापुर में STF वाहन को उड़ाने की कोशिश, नेशनल हाईवे पर विस्फोट, दो जवान घायल
Naxalite Attack in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने रविवार को STF के वाहन को धमाके से उड़ाने की कोशिश की। इस हमले में दो जवान घायल हुए हैं। Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, रायपुरSun, 23 March 2025 09:46 PM ShareFollow Us onछत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने रविवार को STF के वाहन को धमाका कर के उड़ाने की कोशिश की। बीजापुर - भोपालपट्टनम के बीच गोरला नाले के पास आईईडी ब्लास्ट के बाद जवानों पर नक्सलियों ने फायरिंग भी की। नक्सलियों ने भोपालपट्टनम नेशनल हाईवे पर जवानों के पिकअप वाहन को निशाना बनाकर विस्फोट किया। इस हमले में दो जवानों के घायल होने की खबर है। जवान एंटी नक्सल ऑपरेशन से लौटे रहे थे।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शाम 5.45 बजे के आसपास नक्सल अभियान से वापसी के दौरान स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के वाहन पर गोरला नाला के समीप नेशनल हाईवे पर नक्सलियों की ओर ...