मध्य प्रदेश के स्कूलों में जन्माष्टमी मनाने के सरकारी आदेश पर कांग्रेस ने जताई आपत्ति
भोपाल, 23 अगस्त (आईएएनएस)। देश भर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर तैयारियां चल रही हैं। मध्यप्रदेश सरकार भी जन्माष्टमी की तैयारी कर रही है। लेकिन, सरकार की तैयारियों के बीच एक आदेश ने विवाद पैदा कर दिया है। दरअसल, मध्य प्रदेश सरकार ने प्रदेश के सभी स्कूलों में जन्माष्टमी मनाने का आदेश दिया है। सरकार के इस आदेश पर अब सियासत तेज हो गई है।आदेश में कहा गया है कि सभी स्कूलों में जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाएगा। सरकार के इस आदेश पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है।कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने सरकार के इस फैसले का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि अगर जन्माष्टमी मनाने के लिए बाध्य किया जाएगा तो यह ठीक नहीं है। स्कूलों में जिन्हें जन्माष्टमी नहीं मनानी है, वह मना करेंगे। ऐसे में विवाद पैदा हो सकता है और मौजूदा सरकार विवाद ही चाहती है। अगर आप हिंदू धर्म के त्योहारों को प्राथमिकता दे रहे हैं तो मुस्लिमों...