भेलवाडीह के तीन सगी बहनों का एक साथ SSC GD में चयन, विधायक उमेश पटेल ने दी बेटियों की ऐतिहासिक सफलता पर बधाई

खरसिया। रायगढ़ जिले के खरसिया ब्लॉक स्थित छोटे से गांव भेलवाडीह ने हाल ही में पूरे छत्तीसगढ़ में अपनी अलग पहचान बना ली है। एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2025 के परिणामों में यहां के एक परिवार की तीन सगी बहनों—कविता, उर्वशी और ऋतु—का एक साथ चयन होना किसी सपने से कम नहीं रहा। यह सफलता न सिर्फ उनके परिवार के लिए बल्कि पूरे गांव और जिले के लिए गर्व का क्षण बन गई है, क्योंकि इन बहनों ने अपनी लगन और कड़ी मेहनत से साबित कर दिया कि विपरीत हालातों में भी कोई लक्ष्य असंभव नहीं होता।

इन तीनों बहनों में उर्वशी चंद्रा (25 वर्ष) और ऋतु चंद्रा (22 वर्ष) सुकलाल चंद्रा की बेटियां हैं, जिन्हें सेना के विभिन्न विंग्स में जगह मिली है। खास तौर पर ऋतु को बीएसएफ में जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, कविता चंद्रा (22 वर्ष), जिनके पिता बुधराम चंद्रा हैं, ने सीआरपीएफ में अपनी मजबूत स्थिति बनाई है। तीनों की युवा उम्र और जोश अब आसपास के युवाओं के लिए प्रेरणा का बड़ा स्रोत बन चुका है।

परिणाम घोषित होते ही भेलवाडीह में खुशियों का माहौल छा गया। ग्रामीणों का मानना है कि यह महज एक परिवार की जीत नहीं, बल्कि गांव की प्रतिभा और ग्रामीण युवाओं की क्षमता की जीत है। इस उपलब्धि पर खरसिया के विधायक उमेश नंदकुमार पटेल ने दूरभाष के माध्यम से विशेष रूप से अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने इन बहनों के जज्बे और दृढ़ संकल्प की खुलकर तारीफ की है, और कहा है कि ऐसी सफलताएं क्षेत्र के अन्य लड़कियों-लड़कों को भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगी। उमेश नंदकुमार पटेल, जो खुद एक युवा और ऊर्जावान नेता के रूप में जाने जाते हैं, हमेशा से शिक्षा, रोजगार और महिला सशक्तिकरण जैसे मुद्दों पर सक्रिय रहे हैं, और इस मौके पर उन्होंने इन बेटियों की मेहनत को सलाम करते हुए पूरे खरसिया क्षेत्र में उनकी इस कामयाबी को गर्व से देखा है।

यह घटना दिखाती है कि छोटे गांवों से भी बड़े सपने पूरे हो सकते हैं, और मेहनत करने वाली बेटियां न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे समाज का नाम रोशन कर सकती हैं।