
- वाहन में फंसे ड्राइवर को निकाला गया, कुंजेडबरी के पास हुआ हादसा
रायगढ़। जिले में एक सडक़ दुर्घटना में एक युवक की जान चली गई। ट्रेलर चालक ने हाईवा को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे हाईवा वाहन में फंसकर युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने उसे बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। यह हादसा जूटमिल थाना क्षेत्र में हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार जशपुर जिले के दुलदुला निवासी 32 वर्षीय जगदेव कुमार सिंह शनिवार रात हाईवा से चंद्रपुर की ओर जा रहा था। कुंजेडबरी के पास सामने से आ रहे ट्रेलर चालक ने तेज और लापरवाही से वाहन चलाते हुए हाईवा को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में हाईवा चालक गंभीर रूप से घायल होकर केबिन में फंस गया। घटना के बाद मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। इसके बाद जूटमिल पुलिस को हादसे की सूचना दी गई।
इस दौरान पुलिस के जवान तुरंत मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल जगदेव कुमार को किसी तरह केबिन से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने शुरुआती इलाज के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा किया। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

