
- शिखा रवींद्र गबेल महेश साहू की विशेष उपस्थिति में हुआ आयोजन
खरसिया। खरसिया ब्लाक के ग्राम तिऊर (खडिय़ापारा) में रंगारंग डांस प्रतियोगिता एवं मड़ाई मेला का आयोजन मुख्य अतिथि श्रीमती शिखा रविन्द्र गबेल जिला पंचायत अध्यक्ष, श्रीमती रामकुमारी दिलीप राठिया जनपद पंचायत अध्यक्ष, छाया विधायक महेश साहू की विशेष उपस्थिति एवं उपाध्यक्ष डॉ हितेश गवेल, विशिष्ट अतिथि बलदेव कुर्रे जिला पंचायत सदस्य, अमृत सिदार जनपद पंचायत सदस्य, रविन्द्र जीवन गबेल गांव के गौटिया, सम्मानित अतिथि श्रीमती रजनी अजय सिदार सरपंच ग्राम पंचायत तिऊर प्रेमलाल साहू सचिव ग्राम पंचायत तिऊर की गरिमामय उपस्थिति में सर्वप्रथम माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर आयोजित किया गया। प्रदेश से आए हुए 51 प्रतिभागियों ने एकल और समूह नृत्य का प्रदर्शन किया। छोटे छोटे बच्चों से लेकर बड़े कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी और उपस्थित भारी संख्या में दर्शकों का मन मोह लिया। आयोजकों की मेहनत सफल रही कार्यक्रम
पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ। इस रंगारंग कार्यक्रम में विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप राशि प्रथम पुरस्कार 21 हजार रविन्द्र गबेल स्व. जीवन गबेल की स्मिति में, द्वितीय पुरस्कार 18 हजार समिति द्वारा, तृतीय पुरस्कार 15 हजार श्रीमती रजनी अजय सिदार सरपंच ग्राम पंचायत तिऊर, चतुर्थ पुरस्कार 13 हजार अमृत सिदार जनपद पंचायत सदस्य, पंचम पुरस्कार 10 हजार डॉ आर.पी. बरेठ पूर्व उपसरपंच तिऊर, षष्ठम डिनो गबेल 8 हजार, सप्तम शांति सिदार, नरेश देवागंन, पप्पू देवागंन 7 हजार, अष्टम जोगी लाल यादव ब्लाक अध्यक्ष झेरिया यादव समाज 6 हजार, नवम उत्तम साहू छ.ग पुलिस 5 हजार 1 सौ, दसम मुकेश निषाद आर्मी 5 हजार ग्यारवा डॉ भरत गबेल शाला समिति अध्यक्ष हा.से. स्कूल 4 हजार, बारवां डॉ सूरज निषाद 35 सौ, तेरहवां कार्तिक राम कोरवा छ.ग सशस्त्र बल 31 सौ, चौदहवां प्राची, प्रतीक समेलाल नगर सेना 28 सौ, पंद्रहवां भानू प्रताप गबेल 25 सौ, सोलहवां दुजराम हरि गबेल जाटा वाले 24 सौ, सत्रहवां नन्दकुमार केंवट शाला समिति अध्यक्ष प्रा.शाला गढ़पारा 23 सौ, अठारवां शिव सिदार टोरु 22 सौ, उन्नीसवां कार्तिक सिदार राजा 21 सौ, बिसवां जीतू गबेल, 2 हजार, इक्कसीवां अशोक सिदार स्व. धनाऊराम पूर्व सरपंच के स्मिति में 16 सौ, बाईसवां कमलेश साहू 15 सौ, के सहयोग से प्रदान की गई।
विशेष भोजन पीतर यादव सब्जी दाता, समेलाल गबेल चांवल दाता, स्व. परसकोलिहा की स्मृति में निहाल गबेल चांवल दाता, से सहयोग प्राप्त हुआ। आयोजन समिति में मुख्य रूप से जोगीलाल यादव, ठंडराम यादव, हरिलाल गबेल, सिजय यादव, विनोद कुमार सारथी, लोकेश यादव, अवधेश प्रताप सिंह, नितेश कुमार गबेल, अजय यादव, अमर यादव, घनश्याम गबेल, चन्द्रविजय गबेल प्रमोद कुमार सारथी, अनिश यादव, पवन कुमार सारथी, वन्दे यादव, दयाराम निषाद, ब्रजेश प्रताप सिंह, समीर यादव, मुकेष सिदार, पुष्पेन्द्र सिदार, जय गबेल, अमृत निषाद, जय सागर, जितेन्द्र यादव, विजय सारथी, शंकर यादव, रंजित यादव, चन्द्रभुषण यादव, उमेश यादव, रविन्द्र यादव, इन्द्रजीत खडिय़ा, कैलाश गबेल, कैलाश चौहान, हरन लाल यादव, राजू सिदार, रूपेन्द्र यादव, अजय यादव (अन्नू), कमलेश यादव का विशेष योगदान रहा।

