
खरसिया। विकासखंड खरसिया के ग्राम नवापारा में महिला मंडल द्वारा संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन भक्तिभावऔर श्रद्धा के साथ किया जा रहा है व्यास पीठ पर विराजित सुप्रसिद्ध कथावाचक भगवताचार्य पंडित दीपक कृष्ण शास्त्री जीके मुखारविंद से भावपूर्ण कथा का वाचन किया जा रहा है कथा के अंतिम दिवस परीक्षित मोक्ष कथा का वर्णन किया और शास्त्री जी ने कथा वाचन करते हुए कहा कि इस दुनिया से खाली हाथ जाना है जितना आप धर्म कर्म और राम का नाम जमा कर सकते हैं वही आपके साथ जाएगा। आपकी कमाई हुई धन दौलत किसी और के ही काम आएगी। कथा के अंतिम दिवस छाया विधायक महेश साहू ने हितेश सोनू द्विवेदी, रवींद्र गवेल तीउर, कैलाश शर्मा, लक्ष्मी पटेल, विक्की महंत के साथ कथा स्थल पर पहुंचकर कथा श्रवण का पुण्य प्राप्त करते हुए व्यास पीठ पर विराजित पंडित दीपक कृष्ण शास्त्री जी से क्षेत्र की उन्नति प्रगति और खुशहाली का आशीर्वाद लिया।श्रीमद्भागवत कथा में ग्रामवासियों, महिला समिति और गणमान्य नागरिकों का विशेष योगदान रहा।श्रीमद्भागवत कथा में नवापारा सहित आसपास के समीप क्षेत्रवासी भक्तगणों ने भारी संख्या में उपस्थिति दर्ज कराते हुए अपने जीवन को सफल किया।

