खरसिया के दर्रामुड़ा में एमएलए कप क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य समापन आज, विधायक उमेश पटेल मुख्य अतिथि के रूप में होंगे शामिल

खरसिया, 29 दिसंबर। खरसिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम दर्रामुड़ा में आयोजित भव्य “ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 – एमएलए कप” का आज सोमवार, 29 दिसंबर को शानदार समापन होने जा रहा है। बीते 9 दिसंबर से जारी इस खेल महाकुंभ ने पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल बना दिया है, जिसमें ग्राम पंचायत दर्रामुड़ा के खिलाड़ियों और ग्रामीणों की एकजुटता साफ नजर आ रही है। इस विशेष आयोजन में सारडा एनर्जी कंपनी (एसईएमएल) का भी महत्वपूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है। आज होने वाले इस रोमांचक फाइनल मुकाबले और समापन समारोह के मुख्य अतिथि खरसिया के लोकप्रिय विधायक उमेश नंदकुमार पटेल होंगे। युवाओं के प्रेरणास्रोत विधायक पटेल न केवल विजेता टीमों को पुरस्कृत करेंगे, बल्कि खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर उन्हें खेल की बारीकियों के लिए प्रेरित भी करेंगे। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार के रूप में 51,001 रुपये की बड़ी राशि रखी गई है, जबकि उपविजेता को 25,000 रुपये प्रदान किए जाएंगे। साथ ही तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों को क्रमशः 12,750 और 6,375 रुपये से सम्मानित किया जाएगा। व्यक्तिगत प्रदर्शन के आधार पर मैन ऑफ द सीरीज, बेस्ट बॉलर और बेस्ट बैट्समैन जैसे पुरस्कार भी दिए जाएंगे। इस गरिमामयी समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में एसईएमएल प्रेसिडेंट एस.के. सोम, छत्तीसगढ़ हरदिहा मरार पटेल समाज के युवा प्रदेशाध्यक्ष मुकेश पटेल और एसईएमएल के सीनियर जीएम (एचआर) अतित नामदेव उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच सुरेश राठिया और उप-सरपंच कुश पटेल करेंगे। विधायक उमेश नंदकुमार पटेल के आगमन को लेकर पूरे दर्रामुड़ा क्षेत्र में भारी हर्ष व्याप्त है और खेल प्रेमियों की भारी भीड़ इस ऐतिहासिक पल की साक्षी बनने के लिए तैयार है।