
खरसिया। एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन के तत्वावधान में पामगढ़ में दिनांक 26 दिसंबर 2025 को कंप्यूटर ट्रेनिंग लैब (CTL) का भव्य उद्घाटन समारोह अत्यंत सकारात्मक, प्रेरणादायक और उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माता एवं भारत माता के छायाचित्र पर पुष्प अर्पण, दीप प्रज्ज्वलन, ॐ उच्चारण एवं गायत्री मंत्र के सामूहिक पाठ के साथ किया गया। इस अवसर पर शिक्षा, तकनीक और ग्रामीण सशक्तिकरण के महत्व पर प्रकाश डाला गया।
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्री लम्बोदर मानिकपुरी (अध्यक्ष, WEC रायगढ़) उपस्थित रहे। साथ ही श्री सत्रुघन यादव (संघ नगर व्यवस्था प्रमुख), श्री सोमेंद्र चक्रधर (CSC सेंटर), श्री रविशंकर वैष्णव (सेवा नेतृत्व सैनिक) एवं श्री विक्रम सिंह (शिक्षक, आत्मानंद स्कूल) की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में दिल्ली हेड ऑफिस की टीम श्री आशीष सिंह, श्री हिमांशु जी, श्री राहुल जी एवं श्री अर्जुन शर्मा ऑनलाइन माध्यम से जुड़ी और अपने प्रेरक संदेशों से सभी को मार्गदर्शन प्रदान किया।
चेप्टर समिति रायपुर से श्री संजीव रूंगटा जी (अध्यक्ष, एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन), श्रीमती संगीता मिश्रा जी (प्रभारी WEC छुरा), श्रीमती सरिता पटेल (WEC रायगढ़ प्रभारी), श्री राजीव दुबे जी (एकल अभियान अंचल संरक्षक), श्रीमती प्रियंका मिश्रा (WEC गीदम प्रभारी), श्रीमती लता चौधरी (WEC प्रभारी लोरो) की सक्रिय सहभागिता रही।
इसके अतिरिक्त अभियान से जुड़े श्री जगदीश सिदार जी (ग्रामोत्थान प्रमुख छत्तीसगढ़), श्री पंकज कुमार दास जी (ओडिशा ग्रामोत्थान प्रमुख छत्तीसगढ़), श्री हिम्मन साहू (ग्रामोत्थान दंडकारण्य भाग प्रमुख), श्री ओमकार साहू (भाग ग्रामोत्थान प्रमुख, मध्य छत्तीसगढ़), श्री गोकुल पटेल जी (WEC ट्रेनर रायगढ़), कार्तिक बंजारा जी (कंप्यूटर ट्रेनिंग लैब मोबिलाइज़र), श्रीमती सजनी पटेल (WEC सब सेंटर ट्रेनर, दर्रामुड़ा), श्रीमती बबिता जी (WEC सब सेंटर, मुरा) एवं श्री भरत भूषण वासुदेव (संच प्रमुख, डभरा) सहित एकल अभियान संच डभरा के आचार्यगण उपस्थित रहे।
वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि यह कंप्यूटर ट्रेनिंग लैब ग्रामीण युवाओं, महिलाओं और विद्यार्थियों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे रोजगार, कौशल विकास और आत्मनिर्भरता को नई गति मिलेगी। कार्यक्रम सकारात्मक ऊर्जा, सामूहिक सहभागिता और राष्ट्र निर्माण के संकल्प के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।


