नवनियुक्त जिला कांग्रेस अध्यक्षों ने विधायक उमेश पटेल से की सौजन्य भेंट

  • नंदेली में सौजन्य भेंट : संगठन सुदृढ़ीकरण को लेकर सकारात्मक चर्चा

नंदेली। आज खरसिया विधायक उमेश पटेल से जिला कांग्रेस कमेटी रायगढ़ (शहर) के नवनियुक्त अध्यक्ष शाखा यादव तथा जिला कांग्रेस कमेटी रायगढ़ (ग्रामीण) के नवनियुक्त अध्यक्ष नगेंद्र नेगी ने सौजन्य भेंट की। विधायक उमेश पटेल ने दोनों नवनियुक्त अध्यक्षों को बधाई देते हुए संगठन को मजबूत बनाने के लिए टीम भावना व समन्वय को सर्वोपरि बताया। नवनियुक्त अध्यक्षों ने भी अपने कार्यकाल में आमजन की सहभागिता बढ़ाने, संगठनात्मक गतिविधियों को गति देने और कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प व्यक्त किया। इस मुलाकात के साथ क्षेत्र में संगठन के सुदृढ़ीकरण और समन्वित नेतृत्व की दिशा में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ है।