
रायगढ़। छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल (छ० ग० वि० मण्डल) के कोतरा रोड स्थित ट्रांसफार्मर संग्रहण केंद्र से सटी गजानंदपुरम कॉलोनी और जीहाईटस अपार्टमेंट के निवासियों ने भीषण गर्मी के मौसम में संभावित आगजनी की घटना और सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की है। कॉलोनी वासियों ने विद्युत अभियंता को एक आवेदन सौंपकर तत्काल सूखे पेड़-पौधों और झाड़ियों की सफाई करने के साथ ही बाउंड्रीवॉल पर कटीले तारों की फेंसिंग (बाड़बंदी) करवाने का निवेदन किया है। कॉलोनी के निवासियों ने बताया कि कुछ समय पूर्व संग्रहण केंद्र में आग लगने की एक अप्रिय घटना हुई थी, जिसके बाद उन्होंने विद्युत मंडल से मांग की थी कि कॉलोनी की बाउंड्रीवॉल के पास रखे ट्रांसफार्मरों को हटाकर कम से कम 30-40 फीट की सुरक्षित दूरी पर स्थानांतरित किया जाए।
हालांकि, उनका कहना है कि पुराने ट्रांसफार्मर हटाने के बाद अब कुछ ट्रांसफार्मरों को जीहाईटस की बाउंड्रीवॉल के ठीक नजदीक रख दिया गया है, जिसे वे पुनः हटवाना चाहते हैं। निवासियों ने आवेदन में स्पष्ट किया है कि बाउंड्रीवॉल के किनारे सूखी हुई झाड़ियाँ, पेड़-पौधे और पत्ते भारी मात्रा में जमा हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में पहले भी आवेदन दिया गया था, लेकिन आज तक इसकी सफाई नहीं हो पाई है। गर्मी के मौसम को देखते हुए, सूखे मलबे में आग लगने की आशंका बहुत अधिक है, जिससे उन्हें पिछली घटना की तरह ही आर्थिक और मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आगजनी के खतरे के अलावा, कॉलोनी वासियों ने सुरक्षा का मुद्दा भी उठाया है।
उन्होंने कहा कि बाउंड्रीवॉल पर कटीले तारों की फेंसिंग न होने के कारण चोर-बदमाशों और अन्य असामाजिक तत्वों के लिए संग्रहण केंद्र और आवासीय कॉलोनियों में प्रवेश करना आसान हो गया है। गजानंदपुरम कॉलोनी और जीहाईटस के समस्त निवासियों ने विद्युत अभियंता से अनुरोध किया है कि भविष्य में किसी भी अप्रिय घटना की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए बाउंड्रीवॉल के पीछे की सफाई अतिशीघ्र करवाई जाए और सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु बाउंड्रीवॉल पर कटीले तार की फेंसिंग की जाए।

