
खरसिया-सक्ति। छत्तीसगढ़ हरदिहा पटेल समाज की ओर से आज, दिनांक 19 नवंबर 2025, दिन बुधवार को सक्ति के सामुदायिक भवन में आयोजित प्रादेशिक युवक-युवती परिचय सम्मेलन कार्यक्रम में खरसिया क्षेत्र के युवा नेता को एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। रायगढ़ महासभा से जुड़े, ग्राम दर्रामुड़ा निवासी, मुकेश पटेल को समाज में उनकी अग्रणी और सक्रिय भूमिका को देखते हुए छत्तीसगढ़ हरदिहा मरार पटेल समाज का प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ नियुक्त किया गया है। इस विशाल सम्मेलन में प्रदेशभर से समाज के गणमान्यजनों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
इस दौरान छ.ग. शासन, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष, विशेषर पटेल (जिन्हें कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त है) भी उपस्थित रहे। प्रदेशभर के अलग-अलग महासभा के सभी पदाधिकारी, स्वजातीय बन्धु, मातृशक्ति और युवा साथी, ग्राम, सर्किल/परिक्षेत्र, महासभा, तथा प्रदेश पदाधिकारियों की भी गरिमामयी उपस्थिति रही। युवा नेता मुकेश पटेल को यह महत्वपूर्ण दायित्व मिलने पर समाज में खुशी का माहौल है। सभी उपस्थित पदाधिकारियों और स्वजातीय बन्धुओं ने उन्हें पुष्पगुच्छ और माला पहनाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। समाज के लोगों का मानना है कि मुकेश पटेल के नेतृत्व में युवा प्रकोष्ठ और मजबूती के साथ सामाजिक कार्यों को आगे बढ़ाएगा।

