खरसिया विधायक उमेश पटेल ने जैमुरा व पण्डरीपानी में किया जनसंपर्क, किए कई विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन

खरसिया, 17 नवंबर। खरसिया विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की रफ्तार लगातार जारी है। इसी क्रम में खरसिया विधायक उमेश पटेल ने सोमवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के खरसिया विकासखंड अंतर्गत ग्राम जैमुरा और पण्डरीपानी में जनसंपर्क करते हुए ग्रामीणों से भेंट-मुलाकात की। अपने दौरे के दौरान विधायक पटेल ने ग्रामीणों की समस्याएँ सुनीं और उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के समग्र विकास और जनता की सुविधाओं को प्राथमिकता देना उनकी पहली जिम्मेदारी है।

ग्राम पण्डरीपानी के आवास मोहल्ला में उन्होंने नवनिर्मित छज्जा युक्त शेड का लोकार्पण किया। इसके साथ ही विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमि पूजन कर जल्द कार्य प्रारंभ करने की घोषणा की। इस मौके पर ग्रामीणों ने विधायक का स्वागत करते हुए विकास कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया। विधायक उमेश पटेल ने बताया कि क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने के लिए निरंतर योजनाबद्ध तरीके से कार्य किए जा रहे हैं। ग्रामीणों ने भी सड़क, बिजली, पानी और सामुदायिक सुविधाओं के लिए रखी अपनी मांगों को उनसे साझा किया, जिन पर सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिया गया।

दौरे के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में विधायक ने सभी से क्षेत्र के विकास में सहयोग की अपील की और कहा कि आने वाले समय में और भी महत्वपूर्ण कार्यों को गति दी जाएगी।