
राबर्टसन (15 नवंबर) छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक शाखा चपले आज से अब अपने नया पता पर शिफ्ट हो गया है । जो नेशनल हाईवे रोड़ चपले बाजार चौक में पारस होटल के बगल में वातानुकूलित सर्व सुविधायुक्त नए भवन पर संचालित हो रहा है । नया भवन का लोकार्पण के लिए मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक के चेयरमैन विनोद कुमार अरोरा पहुंचे थे । इनके द्वारा रीबन काट कर मां सरस्वती के सामने दिप प्रज्वलित कर नया भवन का लोकार्पण किया गया ।
बैंक के चेयरमैन अरोरा जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस बैंक का स्थापना 1975 में किया गया है । और आपके चपले में इस शाखा को 5 सितंबर 1984 को खोला गया था । जो समय के साथ साथ ग्राहकों को उचित सुविधाएं के अनुसार बैंक के भवन का परिवर्तन हो रहा था । आज इस नए भवन में वर्तमान समय के हिसाब से सुव्यवस्थित कर ग्राहकों को समर्पित किया गया है । अपने उद्बोधन में उन्होंने यह भी बताया कि हम उस ग्रामीण को लोन के माध्यम से हर समय सहयोग करने के लिए तैयार है जो स्वयं का व्यवसाय करना चाहते हैं ।
हमारा प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा किसानों को केसीसी लोन, महतारी वंदन के हितग्राहियों को लोन की सुविधा, पशुधन पर लोन, व्यापार के लिए वाहन लोन सहित अन्य लोन व बैंक से संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई । साथ ही साथ उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को शायबर फ्राड़ से जागरूक व किसी भी अनजान व्यक्ति को बैंक संबंधित अपना मोबाइल नंबर, ओटीपी नहीं देने व किसी भी अनजान लिंक को नहीं खोलने की उचित जानकारी दी गई ।
आज के कार्यक्रम में बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रवीण कुमार केकती, वरिष्ठ प्रबंधक अनुराग सक्सेना, चपले शाखा प्रबंधक गुड्डू कुमार, कार्यालय शाखा प्रबंधक स्वदेश रंजन व शाखा चपले के कर्मचारियों के साथ चपले के सरपंच सुलोचना कवंर, जनपद सदस्य सुनाई बाई, उपसरपंच, पंचगण गणमान्य नागरिक, पत्रकारगण व महिला समूह की महिलाएं उपस्थित थे । कार्यक्रम का आभार व्यक्त शाखा प्रबंधक गुड्डू कुमार के द्वारा किया गया ।


