
रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में तेज रफ्तार बाइक गड्ढे में गिर जाने की घटना में बाइक सवार ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों की सूचना के बाद पुलिस मर्ग पंचनामा कार्रवाई पश्चात पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है, मामला धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार सोनामोती, निवासी सेमीपाली ने धरमजयगढ़ थाने में रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि कल उसके पति पंचराम राणा मोटर सायकल में सवार होकर काम करने पूंजीपथरा जाने निकले थे। इसी बीच फोन के जरिये उसे सुचना मिला की पंचराम राणा जब ग्राम बरपाली पुल घाट मोड के पास पहुंचे ही था की अपने वाहन पर नियंत्रण खो बैठा जिससे बाइक सहित गड्ढे में जा गिरा। इस दुर्घटना में सिर में पैर में गंभीर चोट लगने की वजह से मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
बहरहाल घटना की जानकारी मिलते ही धरमजयगढ़ पुलिस मर्ग पंचनामा कार्रवाई पश्चात मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

