
रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला में एक युवक की लाश खेत में देखा गया। दशकर्म कार्यक्रम से युवक वापस अपने घर लौट रहा था। सुबह ग्रामीणों को इसकी जानकारी लगी, तो मामले की सूचना पुलिस को दी गई। घटना कापू थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक गीतकालो का रहने वाला प्यारे लाल राठिया 40 साल का रविवार को दशकर्म कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गीतकालो गांव गया हुआ था।
कार्यक्रम के बाद रात में वह बाइक पर सवार होकर अपने घर वापस लौट रहा था, लेकिन घर नहीं पहुंचा। सोमवार को ग्रामीणों ने गीतकालो सलखेता रोड पर खेत में प्यारे लाल का शव देखा। डेडबाॅडी औंधे मुंह पड़ी थी और पास में उसका बाइक था। घटना की जानकारी मिलने के बाद आसपास के गांव के काफी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंच गए और मामले की सूचना पुलिस को दी गई। जहां तत्काल पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और प्रारंभिक जांच की।
पीएम रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा
मामले में संभावना जतायी जा रही है कि प्यारे लाल अनियंत्रित होकर बाईक से गिरने के कारण उसकी मौत हुई होगी। फिलहाल पुलिस शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजवा दिया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है और पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होने की बात कही जा रही है।

