खरसिया विधायक उमेश पटेल ने ग्राम बुनगा में किया आंवला पूजन, ग्रामवासियों के साथ ग्रहण किया प्रसाद

खरसिया, 04 नवंबर। जनप्रतिनिधि के रूप में जनता के बीच सदैव जुड़े रहने वाले खरसिया विधायक उमेश पटेल आज अपने विधानसभा क्षेत्र के पुसौर विकासखंड के ग्राम बुनगा पहुंचे। यहां उन्होंने आंवला चतुर्दशी के अवसर पर आयोजित आंवला पूजन कार्यक्रम में भाग लिया। विधायक उमेश पटेल ने ग्रामवासियों के साथ पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की। इसके बाद उन्होंने ग्रामीणों के साथ बैठकर भोजन प्रसाद ग्रहण किया और सभी से आत्मीय मुलाकात की।

कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों ने विधायक का गर्मजोशी से स्वागत किया और क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। विधायक उमेश पटेल ने इस अवसर पर कहा कि “लोक परंपराएं हमारी संस्कृति की पहचान हैं, इन्हें सहेजना हम सबका कर्तव्य है।” ग्राम बुनगा में आयोजित यह आयोजन सामाजिक एकता और पारंपरिक संस्कृति का सुंदर उदाहरण बना।

विधायक उमेश पटेल सूपा में आंवला पूजन कार्यक्रम में हुए शामिल
विधायक उमेश पटेल आज पुसौर विकासखंड के ग्राम सूपा पहुंचे, जहां उन्होंने आंवला चतुर्दशी के अवसर पर आयोजित आंवला पूजन कार्यक्रम में सहभागिता की। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामवासियों के साथ पारंपरिक विधि से आंवला पूजन किया और सबके सुख-समृद्धि की कामना की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।