
खरसिया, 03 नवंबर। खरसिया विधायक उमेश पटेल आज अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम साल्हेपाली, नौरंगपुर, बसंतपुर और नावागांव पहुंचे, जहाँ उन्होंने ग्रामीणों से भेंटकर उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं की जानकारी ली। विधायक ने जनसंपर्क के दौरान क्षेत्र के विकास कार्यों की जानकारी साझा की और जनता को भरोसा दिलाया कि विकास की गति निरंतर जारी रहेगी।
इस अवसर पर उन्होंने ग्राम बसंतपुर के बीच बस्ती में विधायक मद से निर्मित छज्जायुक्त शेड का लोकार्पण किया। ग्रामीणों ने इस सुविधा के लिए विधायक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे सामाजिक कार्यक्रमों और ग्राम स्तरीय बैठकों में बड़ी सुविधा होगी।
विधायक उमेश पटेल ने कहा कि “ग्राम स्तर पर जनसुविधा से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है। जनता की जरूरतों के अनुरूप योजनाएं बनाई जा रही हैं ताकि खरसिया क्षेत्र विकास के हर मानक पर अग्रणी बने।” कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, पंचायत पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

