छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर NSS इकाई द्वारा स्वच्छता अभियान और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

खरसिया। छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर शासकीय महात्मा गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय खरसिया की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा एक दिवसीय स्वच्छता अभियान एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन बड़े उत्साह और जोश के साथ किया गया। यह आयोजन रासेयो कार्यक्रम अधिकारी कुसर्मोति जांगड़े के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों और स्वयंसेवकों में स्वच्छता, सामाजिक उत्तरदायित्व, रचनात्मकता एवं सामूहिक सहभागिता की भावना को बढ़ावा देना था। स्थापना दिवस के इस अवसर पर महाविद्यालय प्रांगण में NSS स्वयंसेवकों ने मिलकर सफाई अभियान चलाया और “स्वच्छ छत्तीसगढ़ – समृद्ध छत्तीसगढ़” का संदेश दिया।

इसी अवसर पर आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में NSS की छात्राओं ने अपनी प्रतिभा और रचनात्मकता का सुंदर प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में दुर्गा व नेहा साहू, मनीषा सारथी व दिव्या, सावित्री व संजना, हिमानी डनसेना व खुशबू सहिस ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। सभी प्रतिभागियों ने “स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण” विषय पर रंगोली बनाया ।इस अवसर पर महाविद्यालय के कई NSS स्वयंसेवक उपस्थित रहे, जिनमें ज्योति यादव, संत कुमार, मेघा राठिया, गरीना यादव, कामिनी पटैल, भुनेश्वर यादव, यशवंत कुमार डेंसिल, धनेंद्र कुमार, परम ज्योति, नीतू श्रीवास, उत्तम लाल चौहान, हिमानी डनसेना, खुशबू सहिस, चेतन भारती, शीतल श्रीवास, दुर्गा कुर्रे, मनीषा सारथी, सावित्री जांगड़े, दिव्या, संजना साहू, नेहा साहू, कशिश चौहान, भारती चौहान, शोभा राठौर, भूमि राठौर और नीलम राठिया प्रमुख रूप से शामिल रहीं।

कार्यक्रम में पूर्व स्वयंसेवक अक्षय किशोर ने भी सहभागिता कर NSS के नए स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि समाज सेवा का एक जीवंत माध्यम है जो युवाओं को जिम्मेदार नागरिक बनाता है।इसी दौरान पूर्व में आयोजित नगरपालिका खरसिया द्वारा  “स्वच्छता ही सेवा 2025” अभियान के अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़ा सहभागिता निभाने व उत्कृष्ट कार्य करने वाले NSS स्वयंसेवकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान स्वयंसेवकों की निष्ठा और समाज के प्रति उनके योगदान का प्रतीक रहा।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य एवं प्राध्यापकगण भी उपस्थित रहे। उन्होंने स्वयंसेवकों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि NSS जैसी योजनाएं युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करती हैं। साथ ही उन्होंने सभी विद्यार्थियों को स्वच्छता, सेवा और समर्पण की भावना बनाए रखने का संदेश दिया।यह आयोजन महाविद्यालय परिवार और NSS इकाई के लिए गर्व का विषय रहा, जिसने स्थापना दिवस को सेवा, स्वच्छता और सद्भाव के भाव से यादगार बना दिया।