
- गौ सेवा गौ धाम में दिनभर चला गौ पूजन, गौ परिक्रमा और प्रसाद वितरण का सिलसिला
खरसिया, 29 अक्टूबर। खरसिया के गौ सेवा गौ धाम में आज गोपाष्टमी पर्व बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। सुबह से ही श्रद्धालु बड़ी संख्या में गौधाम पहुंचने लगे और देर शाम तक पूजन-अर्चन, गौ परिक्रमा और प्रसाद वितरण का क्रम चलता रहा। पूरे नगर में धार्मिक माहौल और भक्ति की लहर देखने को मिली।
इस पावन अवसर पर कामधेनु गौ सेवा संगठन के तत्वावधान में विशेष पूजा-अर्चना, गौ पूजन और गौवंशों को हरी सब्जी का भंडारा आयोजित किया गया। श्रद्धालुओं के लिए खिचड़ी प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई थी। इस दौरान महिलाओं, बच्चों और नगर के गणमान्य नागरिकों की बड़ी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम की आत्मा और प्रेरणा केंद्र बने गौसेवक राकेश केशरवानी, जिन्होंने बताया कि “गोपाष्टमी पर्व की तैयारी हमने कल शाम से ही शुरू कर दी थी। पूरे गौधाम की साफ-सफाई, धुलाई और सजावट की गई। भक्तों के लिए विशेष पूजा-अर्चना की व्यवस्था की गई थी। सुबह कपाट खुलते ही गौभक्तों का तांता लग गया और पूरे दिन श्रद्धालु गौमाता की परिक्रमा कर आशीर्वाद लेते रहे।”
गौसेवक राकेश केशरवानी और उनकी टीम लगातार समाज में गौ संरक्षण और सेवा की भावना को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस गौ सेवा गौ धाम में उन घायल और असहाय गौवंशों की सेवा की जाती है, जिन्हें सड़कों पर दुर्घटनाग्रस्त अवस्था में पाया जाता है। यहां उन्हें उपचार, देखभाल और आश्रय दिया जाता है।
गोपाष्टमी पर्व के अवसर पर नगरवासियों ने इस गौ सेवा कार्य की सराहना करते हुए कहा कि राकेश केशरवानी जैसे समर्पित गौसेवक ही आज समाज में सच्ची प्रेरणा हैं, जो निस्वार्थ भाव से गौमाता की सेवा और संरक्षण में लगे हुए हैं। पूरे आयोजन के दौरान भक्ति संगीत, गौ पूजन और परिक्रमा के साथ श्रद्धालुओं ने “जय गौमाता” के जयघोष से वातावरण को पवित्र बना दिया।

