धरमजयगढ़ में भीषण सड़क हादसा : बेकाबू कार की टक्कर से महिला समेत तीन की मौके पर मौत, आरोपी फरार

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बेकाबू कार की टक्कर से 3 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक महिला और 2 युवक शामिल हैं। कार ने पहले महिला को टक्कर मारी, उसके बाद सामने से आ रही बाइक को रौंद दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार रामपुर गांव की रहने वाली ललिता मिंज (35) गुरुवार को दोपहर 12 बजे किसी काम से खम्हार गांव आई थी। वह सड़क किनारे खड़ी थी, तभी एक कार लापरवाही पूर्वक उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ललिता मिंज लहूलुहान होकर गिर पड़ी। इसके बाद कार आगे बढ़ी और सामने से आ रही बाइक को भी टक्कर मार दी। बाइक पर सवार अमित किंडो (30) और फकीरचंद पटेल सड़क पर सिर के बल गिर पड़े। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार युवती चला रही थी और कार में 2-3 लोग सवार थे। फिलहाल, आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है।

टक्कर के बाद कार छोड़कर भागे आरोपी
दोनों बाइक सवार कापू की ओर जा रहे थे। कार की टक्कर से एक सड़क पर और दूसरा सड़क किनारे फेंका गया। सड़क पर टकराने से युवक का सिर फट गया है। वहीं दूसरे युवक को गंभीर चोट आई। दोनों के शव मौके पर पड़े हुए थे। वहीं घटना के बाद कार छोड़कर आरोपी फरार है। लोगों का कहना है कि कार युवती चला रही थी।

मैनपाट का रहने वाला था मृतक अमित
घटना के बाद आसपास के लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। जहां तत्काल डॉयल 112 टीम की टीम मौके पर पहुंची और शवों को अस्पताल पहुंचाया। DSP सुशांतो बनर्जी ने बताया कि मैनपाट का रहने वाला अमित किंडो जेसीबी चालक था। वहीं फकीरचंद सारंगढ़ के गोबरसिंघा का रहने वाला था। दोनों किसी ठेकेदार के अंडर काम कर रहे थे। दोनों बाइक से कापू की ओर जा रहे थे।