कोतरा रोड में नाबालिग को खंभे से बांधकर बेल्ट से पीटा, वीडियो वायरल के बाद नींद से जागी कोतवाली पुलिस, दो आरोपियों को भेजा जेल.. 24x7cg.com की खबर का असर

रायगढ़, 29 अक्टूबर। सोशल मीडिया पर नाबालिग से मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद रायगढ़ पुलिस हरकत में आ गई। 24x7CG की खबर प्रकाशित होने के महज कुछ घंटों के भीतर कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। वायरल वीडियो में दो युवक एक नाबालिग लड़के को बेरहमी से पीटते और उसे धमकाते नजर आए थे। वीडियो सामने आते ही शहरभर में आक्रोश फैल गया। इसके बाद पीड़ित बालक के पिता ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई।

शिकायत में पिता ने बताया कि उसके बेटे के साथ प्रकाश नेताम और उसका भाई दीपक सिंह नेताम, दोनों निवासी राजीव नगर, गली नंबर 01, ने मारपीट की थी। दोनों ने न केवल घटना का वीडियो बनाया बल्कि उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर पीड़ित को सार्वजनिक रूप से अपमानित किया।पुलिस ने शिकायत के आधार पर अपराध क्रमांक 554/2025 दर्ज करते हुए धारा 296, 115(2), 351(2), 127(2), 3(5) बीएनएस सहित बालकों की देखरेख एवं संरक्षण अधिनियम 2015 की धारा 74, 75 के तहत मामला कायम किया।

विवेचना के दौरान दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध कबूल किया और बताया कि उन्होंने नाबालिग को पीटा और वीडियो को कुछ न्यूज चैनलों तक पहुंचाया था।पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन, रस्सी और बेल्ट को भी जब्त किया है। आरोपियों को विधिसम्मत कार्रवाई के बाद न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। 24x7cg.com ने कल इस मामले को प्रमुखता  से उठाया था, जिसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया और आज दोनों आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच गए।

Related Article

रायगढ़ में हैवानियत : चोरी के आरोप में नाबालिग को खंभे से बांधकर बेल्ट से पीटा, मुक्के से फोड़ा नाक.. कोतवाली पुलिस खामोश! वायरल वीडियो देख कांप जाएगा कलेजा – 24x7cg https://share.google/pkC5Ibpkf1hY0ybsY