
खरसिया, 28 अक्टूबर। अपने क्षेत्र के लगातार दौरे और जनसंपर्क के लिए जाने जाने वाले खरसिया विधायक उमेश पटेल आज रायगढ़ विकासखंड के ग्राम ठाकुरपाली, कुरमापाली और कोतरा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं की जानकारी ली। ग्राम कोतरा में विधायक उमेश पटेल ने क्षेत्र के विकास को नई दिशा देने वाले कई कार्यों का लोकार्पण किया। इनमें आवास मोहल्ले में सांस्कृतिक चबूतरा, मौहारी पारा में सांस्कृतिक चबूतरा, बीच बस्ती में छज्जायुक्त शेड, और बरभाठा मोहल्ले में छज्जायुक्त शेड शामिल हैं।
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने विधायक का गर्मजोशी से स्वागत किया और विकास कार्यों के लिए उनका आभार जताया। विधायक उमेश पटेल ने कहा कि – “हमारा लक्ष्य है कि हर गांव की बुनियादी सुविधाएं मजबूत हों, ताकि लोगों को बेहतर जीवन स्तर मिल सके। जनता का सहयोग और विश्वास ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।” उमेश पटेल ने इस दौरान ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि विकास की यह श्रृंखला आगे भी इसी तरह जारी रहेगी, और जहां भी जरूरत होगी, वहां कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी। इस मौके पर जनप्रतिनिधि, स्थानीय ग्रामीण और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।




