
नंदेली। सम्मान सबसे मूल्यवान संपत्तियों में से एक है जिसे हम दूसरों को जितना दें उससे बढ़कर हमें मिलता है। जीवन में अपने माता-पिता एवं गुरुजनों के प्रति आदर एवं सम्मान का भाव रखने वाला हर जगह सम्मानित होता है, ऐसा ही भाव रखते हुए प्रतिभा विद्या मंदिर नंदेली के 1990-91 की प्रथम बैच के विद्यार्थियों ने कर दिखाया। नंदेली में जब विद्यालय प्रारंभ हुआ तो यह प्रतिभा विद्या मंदिर के नाम से शुरुआत हुआ उस सत्र में 22 विद्यार्थियों सत्र प्रारंभ हुआ, तथा दूसरे वर्ष 31 विद्यार्थियों के साथ अध्ययन जारी रखा गया, उन्हीं 31 बच्चों ने दयालुता की भावना से ओत प्रोत होकर अपने उस समय के गुरुजनों का सम्मान करने के साथ-साथ समस्त सहपाठियों का मिलन समारोह करने की योजना बनाई, जिसे धरातल पर दिव्य रूप भी दिया गया। पुनर्मिलन समारोह 2025 के नाम से कार्यक्रम रखा गया जिसमें सभी गुरुजनों एवं सहपाठियों की गरिमामयी उपस्थिति से समारोह स्थल शोभायमान हो गई। उस सत्र के समस्त छात्र-छात्राओं ने अपने गुरुजनों का आशीष प्राप्त किया, समस्त गुरु जन बच्चों के इस सम्मान से भाव विभोर हो गए।
विदित हो कि नंदेली में 1990 में प्रतिभा विद्या मंदिर के नाम से विद्यालय की शुरुआत 22 विद्यार्थियों से प्रारंभ हुआ था, 2006 में प्रतिभा विद्या मंदिर के नाम को परिवर्तित करते हुए अविभाजित मध्य प्रदेश के तात्कालिक गृह मंत्री शहीद नंदकुमार पटेल जी के पिताजी स्वर्गीय महेंद्र सिंह पटेल जी के नाम पर रखते हुए “महेंद्र सिंह पटेल मेमोरियल आदर्श विद्यालय” का नाम दिया गया। जो अब रायगढ़ जिले के साथ-साथ प्रदेश के अच्छे विद्यालयों की श्रेणी में जाना एवं पहचाना जाता है। वर्तमान में इस विद्यालय में हिंदी माध्यम में नर्सरी से बारहवीं (विज्ञान, गणित, कृषि संकाय) तथा अंग्रेजी माध्यम में नर्सरी से आठवीं के साथ 750 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।

पुनर्मिलन समारोह में पूर्व मंत्री एवं खरसिया विधायक श्री उमेश पटेल जी भी शामिल हुए थे, विधायक महोदय ने इस समारोह की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए ऐसे सम्मान समारोह को आयोजित करने हेतु समस्त छात्र-छात्राओं के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि विद्यालय की धूरी तीन चीजों पर टिकी रहती है, जिसमें प्रथम विद्यालय-संचालक द्वितीय शिक्षक एवं तृतीय विद्यार्थी यदि यह तीनों ठीक हो तो निश्चित रूप से विद्यालय चरम सीमा तक पहुंचता है। ग्राम पंचायत सरपंच सुदर्शन पटेल सहित समस्त प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों की भी उपस्थिति समारोह में रही। सुदर्शन पटेल जी ने समस्त गुरुजनों एवं छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना किये, विद्यालय प्रारंभ समय अहम भूमिका अदा करने वाले उम्मेद राम पटेल ने विद्यालय की शुरुआत किस तरह हुआ इसके बारे में जानकारी साझा किए, सभा को विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रेमशंकर पटेल सुनील पटेल, प्रदीप पटेल धनुर्जय पटेल वं उमाशंकर पटेल ने भी संबोधित किया, शासकीय स्कूल के प्राचार्य मदन पटेल ने भी अपने विचार व्यक्त किया।
पूर्व से शिक्षा अध्यापन कर रहे शिक्षकों में दामोदर नायक (झाबड़ वाले), कमला यादव, विमला यादव, तुलसीदास मिश्र, शिवचरण पटेल, चंद्रशेखर पटेल, टीकाराम पटेल, पंचराम साहू, रामभरोस यादव, घसियाराम यादव, प्रेम शंकर पटेल, एवं रामाधार चौधरी उपस्थित थे।
प्रथम बैच (1990-91) के विद्यार्थियों में एकनाथ पटेल, संजय पटेल, रामकुमार मालाकार, हेम कुमार मालाकार, विमला पटेल, मुकेश मालाकार, कमल चौधरी, भारत चौधरी, अंजनी राठिया, प्रभा सिदार, माधुरी नायक, कमलेश्वर पटेल, गौरी शंकर पटेल, डॉ खीरसागर पटेल, सरिता नायक, गीता नायक, निमिश कुमार पटेल, नेतराम पटेल, एकलव्य पटेल, फकीरचंद पटेल, दीनानाथ पटेल, सरोजनी पटेल, अनीता पटेल, लता पटेल, माधुरी पटेल, यमुना पटेल, राजेंद्र प्रसाद नायक, डॉ नरेन्द्र कुमार नायक, यदुमणी महंत, झनक राम पटेल, पुनर्मिलन समारोह को दिव्य रूप प्रदान किया।
प्रथम बैच (1990-91) के विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम का पूरा कार्यभार की बीड़ा उठाया। इन सभी के प्रयासों से यह समारोह हर्षोल्लास संपन्न हुआ। इस समारोह का सफल संचालन खगपति मालाकार ने किया। कार्यक्रम में आयोजकों की ओर से स्वल्पाहार एवं स्वरुचि भोज भी रखा गया। सभी भोजन कर अपने गंतव्य को प्रस्थान किए।


