जनता के बीच, खेल के मैदान में ‘स्टार’ विधायक उमेश पटेल!

खरसिया, 26 अक्टूबर। राजनीति की भाग-दौड़ से फुर्सत निकालकर, खरसिया के जुझारू विधायक उमेश पटेल आज सीधे अपने क्षेत्र के लोगों के बीच पहुंचे। मौका था ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिताओं के समापन समारोह का, जहां विधायक जी ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और जनता से गर्मजोशी से मुलाकात की।

छिरपानी में ‘खोला चैंपियन्स’ का जोश
26 अक्टूबर को खरसिया विकासखंड के ग्राम छिरपानी में आयोजित ‘खोला चैंपियन्स ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2025’ के समापन समारोह में उमेश पटेल मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। विधायक जी के पहुंचने से ग्रामीण युवाओं में गजब का जोश देखने को मिला। उन्होंने फाइनल मैच देखा और विजेता-उपविजेता टीम को पुरस्कृत कर उनका उत्साह बढ़ाया।

कोतरा में भी क्रिकेट का जुनून
इसके साथ ही, रायगढ़ विकासखंड के ग्राम कोतरा में भी विधायक पटेल ने कोतरा पाठ क्रिकेट समिति द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इन आयोजनों में शामिल होकर विधायक उमेश पटेल ने एक बार फिर यह संदेश दिया कि वह सिर्फ विधानसभा तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि गांव-गरीब और युवा खिलाड़ियों के हर छोटे-बड़े कार्यक्रम का हिस्सा बनने को तत्पर रहते हैं।

क्षेत्र के लोगों का कहना है कि विधायक उमेश पटेल का यह अपनापन ही उन्हें खास बनाता है। वह जमीन से जुड़े नेता हैं, जो खेल और खिलाड़ियों को लगातार प्रोत्साहित कर रहे हैं, ताकि ग्रामीण प्रतिभाएं भी आगे बढ़ सकें।