
रायगढ़। पूंजीपथरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। देलारी के पास सरायपाली तालाब के सामने एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान सुशील यादव (उम्र 28 वर्ष), पिता बलीराम यादव, निवासी स्थानीय क्षेत्र के रूप में हुई है। वह किसी निजी कार्य से मोटरसाइकिल में जा रहा था, तभी डंपर (क्रमांक CG 04 JD 7616) ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद घटनास्थल पर आक्रोशित ग्रामीण एकत्र हो गए और सड़क पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। देखते ही देखते दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सूचना मिलते ही पूंजीपथरा पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में करने के प्रयास शुरू किए।



