
सक्ति। ग्राम सकर्रा (सक्ति) में पहली बार नौ दिवसीय भव्य संगीतमय श्री शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन होने जा रहा है। यह आध्यात्मिक आयोजन 29 अक्टूबर से 5 नवम्बर तक श्री बाबू लाल चंद्रा और श्रीमती संतोषी चंद्रा के निज निवास पर आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन को लेकर चंद्रा परिवार, ग्रामवासियों और आस-पास के श्रद्धालुओं में भारी उत्साह का माहौल है और तैयारियां जोरों पर हैं।
कथा का शुभारंभ 29 अक्टूबर, रविवार को एक भव्य कलश यात्रा के साथ होगा। सुबह 10 बजे श्री बाबू लाल चंद्रा और श्रीमती संतोषी चंद्रा के निज निवास से कलश यात्रा निकाली जाएगी, जो ग्राम के प्रमुख मार्गों से होते हुए तालाब से पवित्र जल भरकर कथा स्थल (चंद्रा निवास) पहुँचेगी। वहाँ विधिवत पूजा-अर्चना के साथ कथा का विधिवत शुभारंभ होगा।
मुख्य यजमान बाबू लाल चंद्रा जी ने बताया कि कथा का वाचन छत्तीसगढ़ अंचल के ख्याति प्राप्त, प्रख्यात कथा वाचक पंडित दीपक कृष्ण महाराज करेंगे, जो ग्राम घघरा (खरसिया) से पधार रहे हैं। श्री शिव महापुराण कथा का संगीतमय वाचन प्रत्येक दिन दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक किया जाएगा।
आयोजन समिति (चंद्रा परिवार एवं समस्त ग्रामवासी सकर्रा) ने सभी धर्म प्रेमियों और श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस पुण्य कथा का श्रवण करें और धर्म लाभ लें।

