सनसनीखेज डबल मर्डर : रायगढ़ में दंपति की बेरहमी से हत्या, आँगन में खून से लथपथ मिली लाशें, 3 छोटे बच्चों के सिर से उठा माता-पिता का साया, हत्यारे की तलाश में पुलिस!

रायगढ़। जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम भेंड्रा से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहाँ आश्रित ग्राम कपाटडेरा में एक दंपति की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। इस सनसनीखेज डबल मर्डर की घटना ने पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह वीभत्स घटना 21 अक्टूबर की देर रात की है। गुरुवार सिंह राठिया (उम्र 35 वर्ष) और उनकी पत्नी मनीता राठिया (उम्र 30 वर्ष) अपने घर के आँगन में खून से लथपथ हालत में मृत पाए गए। शवों के आसपास बिखरे खून के छींटे और निशान इस बात की गवाही दे रहे थे कि हत्यारे ने अत्यंत निर्दयता से इस वारदात को अंजाम दिया है।

मृतक दंपति के तीन छोटे बच्चे हैं, जिनमें एक बच्चा पढ़ाई कर रहा है, जबकि बाकी दो की उम्र मात्र डेढ़ साल और नौ महीने है। इस जघन्य हत्याकांड ने इन मासूमों के सिर से माता-पिता का साया छीन लिया है, और पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। सूत्रों से यह भी पता चला है कि इस पूरे हत्याकांड को पारिवारिक विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है। घटना की सूचना ग्राम भेंड्रा के सरपंच हेम सिंह राठिया और कोटवार द्वारा तत्काल घरघोड़ा थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू को दी गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अपनी पुलिस टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और जाँच शुरू कर दी।

सूत्रों के अनुसार, यह वारदात दो लोगों द्वारा मिलकर अंजाम दिए जाने की आशंका जताई जा रही है। थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू ने तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की जानकारी दी और मौके पर ही मृतकों के परिजनों व ग्रामीणों से सघन पूछताछ की। मामले की गंभीरता को देखते हुए, थाना प्रभारी ने जाँच में तेजी लाने के लिए तत्काल डॉग स्क्वायड (श्वान दल) और फोरेंसिक टीम को घटनास्थल पर बुलाया है। पुलिस ने संदेह के आधार पर आसपास के लोगों से पूछताछ का दायरा बढ़ा दिया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और पुलिस हत्या के कारणों की गहराई से छानबीन कर रही है।

फिलहाल, खबर अपडेट पर है…..