जिंदल प्लांट में काम करने वाले युवक की लाश मिलने से हड़कंप, परिजनों ने जताया हत्या का अंदेशा

रायगढ़। रायगढ़ जिले में रविवार की सुबह डेम के पास जिंदल प्लांट में काम करने वाले एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है। परिजनों ने इस मामले में हत्या की आशंका जताई है। घटना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मामला कोतरा रोड़ थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार मूलतः जैजेपुर का रहने वाला प्रभुनाथ चैहान 43 साल बीते 7 साल से कोसमपाली गांव के पास स्थित श्रमिक विहार में रहते हुए जिंदल प्लांट में लेबर काम करते आ रहा था। बताया जा रहा है कि प्रभुनाथ पिछले तीन दिनों से लापता था और परिजन उसकी खोजबीन कर रहे थे, बीती रात परिजनों ने कोतरा रोड थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी लिखाई थी, इसी बीच आज सुबह उच्चभिट्ठी गांव के पास स्थित डेम के पास प्रभुनाथ की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है वहीं डेम किनारे उसकी मोटर सायकल भी लावारिश हालत में पड़ी मिली। जिसके बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई और मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई थी।

एक दिन पुराना है शव
डेम के पास युवक की लाश मिलने की जानकारी मिलते ही कोतरा रोड थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज की टीम के अलावा फारेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंचकर मर्ग पंचनामा कार्रवाई पश्चात शव को पीएम के लिये अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है। फारेंसिक एक्सपर्ट पीएस भगत ने बताया कि शव एक दिन पुराना है, पीएम रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत के असल कारणों का पत चल सकेगा।

डेम के पास रहती है चहल-पहल
आसपास के लोगों ने बताया कि जिस जगह आज प्रभुनाथ का शव मिला है उस मार्ग में हमेशा चहल-पहल रहती है। साथ ही डेम के पास अक्सर लोगों का आना जाना लगा रहता है। रोजाना की भांति आज सुबह कुछ लोग डेम की तरफ पहुंचे तो उन्होंने शव देखकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। क्षेत्र के लोगों ने भी आशंका जताई है कि हत्या करके शव यहां फेंका गया होगा।   

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
मृतक के बड़े भाई ने बताया कि 13 अक्टूबर की शाम उसकी मां को रायगढ़ के एक अस्पताल में आपरेशन के लिये भर्ती कराया गया था, जहां उसका इलाज जारी है। इस दौरान तीन दिन पहले चारो भाई अस्पताल पहुंचे थे, और गुरूवार की दोपहर के बाद से प्रभुनाथ के मोबाईल नंबर पर संपर्क करने के बावजूद उनका फोन रिसीव नही हो रहा था। मृतक के भाई ने कहा कि अज्ञात लोगों ने उसके भाई की कहीं और हत्या की और पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाये जाने की जानकारी मिलते ही पकड़े जाने के डर से शव डेम के पास फेंका गया है। 

क्या कहते हैं डीएसपी
इस मामले में डीएसपी सुशांतो बनर्जी ने बताया कि उच्चभिट्ठी गांव के पास स्थित डेम के केनाल गेट के पास युवक का शव मिलने की सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस अलग-अलग बिंदुओं में जांच कर रही है।