
रायगढ़, 16 अक्टूबर। रायगढ़ पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के निर्देशन पर जिले में नागरिक सुरक्षा को लेकर पुलिस लगातार जनसहभागिता को प्रोत्साहित कर रही है। इसी पहल के तहत नागरिकों को अपने घरों और प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, जिससे अपराधों की रोकथाम और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा सके। इस अभियान में अब सामाजिक संस्थाएं भी आगे आ रही हैं। इसी कड़ी में अग्रणी सामाजिक संस्था हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन ने रायगढ़ पुलिस के साथ मिलकर नागरिक सुरक्षा की इस मुहिम में भागीदारी निभाते हुए सराहनीय पहल की है।
संस्थान द्वारा आज खरसिया स्टेशन चौक में डुअल हाई-टेक कैमरा लगाया गया, जिसका शुभारंभ एसडीओपी खरसिया श्री प्रभात पटेल के मार्गदर्शन में किया गया। इस अवसर पर थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक राजेश जांगड़े, चौकी प्रभारी निरीक्षक अमित तिवारी, हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन के प्रदेश संरक्षक मनोज गोयल, बंटी सोनी, प्रदेश अध्यक्ष अंकित अग्रवाल, उपाध्यक्ष विन्नी सलूजा, रतन अग्रवाल, हिमांशु अग्रवाल, निलेश अग्रवाल, साहिल शर्मा और राकेश केशरवाणी उपस्थित रहे।
हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन द्वारा यह कैमरा नगर सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से लगाया गया है। संस्था का उद्देश्य है कि आगे भी पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर नगर के अन्य प्रमुख स्थानों पर हाई-टेक कैमरे लगाए जाएं, जिससे नागरिकों की सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाया जा सके।

