
रायपुर, 7 अक्टूबर 2025। एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन द्वारा संचालित WEC (Women Empowerment Centre) ट्रेनर प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ आज रायपुर में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र, छत्तीसगढ़ में हुआ। उद्घाटन समारोह की शुरुआत भारत माता और मां सरस्वती की छायाप्रति के समक्ष दीप प्रज्वलन कर की गई, जिसके बाद प्रशिक्षण कार्यक्रम औपचारिक रूप से प्रारंभ हुआ।
इस प्रशिक्षण सत्र में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से नए प्रकार के डिजाइन एवं सिलाई कौशल की जानकारी दी जा रही है। प्रशिक्षक मनीषा साहू ने फैंसी ड्रेस और वॉल हैंगिंग आइटम बनाने की ट्रेनिंग दी, वहीं गोकुल पटेल ने राधा-कृष्णा के पारंपरिक पोशाक बनाने का प्रशिक्षण दिया।
कार्यक्रम में WEC की परिकल्पना और उसकी महत्ता पर सुश्री शिल्पा मिश्रा ने विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि “सिलाई प्रशिक्षण न केवल महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाता है, बल्कि एक गांव में प्रशिक्षिका समाज में परिवर्तन की अग्रदूत बन सकती है।”
उद्घाटन कार्यक्रम में रायपुर चैप्टर से श्रीमती संगीता मिश्रा, श्रीमती लता चौधरी, श्रीमती लक्ष्मी यादव और श्रीमती सरिता पटेल की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम की रूपरेखा एवं संचालन में शिल्पा मिश्रा, पंकज जी, जगदीश जी, ओमकार जी और लक्ष्मी दीदी का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जहां सभी प्रशिक्षकों और प्रतिभागियों ने महिला सशक्तिकरण के इस अभियान को गांव-गांव तक पहुंचाने का संकल्प लिया।

