
खरसिया, 09 अक्टूबर। आज खरसिया विधायक उमेश पटेल डोंगरगढ़ स्थित प्रसिद्ध मां बम्लेश्वरी देवी मंदिर पहुँचे। उन्होंने माता रानी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की और सभी नागरिकों के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया।
विधायक उमेश पटेल ने कहा, “मां बम्लेश्वरी का आशीर्वाद हमारे जीवन में शक्ति, सहनशीलता और सकारात्मकता लाता है। मैं प्रार्थना करता हूँ कि माता रानी का यह आशीर्वाद सभी पर बना रहे और हम अपने समाज में प्रेम, सहयोग और मानवता का मार्ग हमेशा अपनाएँ।”
उमेश पटेल ने सभी श्रद्धालुओं से मुलाकात कर उन्हें आशीर्वाद भी दिया और लोगों के साथ संवाद कर अपनी योजनाओं और समुदाय के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई। इस अवसर पर मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की अच्छी खासी भीड़ रही, जिन्होंने विधायक जी के साथ आशीर्वाद लेने और दर्शन करने का अवसर प्राप्त किया।





