
रायगढ़। जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रुमकेरा में शुक्रवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब तालाब में एक अधेड़ का शव तैरता हुआ दिखाई दिया। जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान गंगा राम सारथी (52 वर्ष) पिता गणेश राम, निवासी पतरापाली के रूप में हुई है। ग्रामीणों ने जैसे ही तालाब के पानी में शव देखा, तत्काल इसकी सूचना घरघोड़ा पुलिस को दी। खबर मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को पानी से बाहर निकलवाया।
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला डूबने से हुई मौत का प्रतीत होता है, हालांकि वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। जांच अधिकारी अरविंद कुमार पटनायक ने कहा कि मर्ग कायम कर लिया गया है और हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच आगे बढ़ाई जा रही है। अचानक हुई इस घटना से गांव में दहशत और सन्नाटा फैल गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि मृतक सुबह से ही दिखाई नहीं दे रहा था, और बाद में तालाब के ऊपरमुड़ा पुलिया के पास उसका शव मिला। पुलिस अब परिजनों से पूछताछ कर घटना के संबंध में और जानकारी जुटा रही है।

