पंडरीपानी (पश्चिम) के तालाब किनारे नजर आए माता रानी के पांव के चिन्ह, श्रद्धालुओं में दौड़ी आस्था की लहर.. Watch Video

रायगढ़, 03 अक्टूबर। रायगढ़ जिले के ग्राम पंडरीपानी (पश्चिम) अमलीडीपा में तालाब के पास स्थित एक मंदिर ने स्थानीय लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। ग्रामीणों का कहना है कि मंदिर में माता रानी के पांव के चिन्ह दिखाई दिए हैं।

हालांकि इसकी पुष्टि वैज्ञानिक तौर पर नहीं की जा सकी है, लेकिन ग्रामीणों की मान्यता है कि यह दिव्य चिह्न है। मंदिर के पास ही हनुमान जी की मूर्ति के समीप भी कुछ ऐसा ही चिन्ह देखा गया है।

स्थानीय लोग इसे देखकर काफी उत्साहित हैं और यहां श्रद्धालुओं की भीड़ लगने लगी है। मंदिर परिसर में मौजूद लोग और आसपास के ग्रामीण मानते हैं कि यह एक पवित्र संकेत हो सकता है।

विडियो में साफ देखा जा सकता है कि मंदिर के किनारे माता रानी के पांव के चिन्ह हैं और हनुमान जी की मूर्ति के पास भी कुछ अंकित प्रतीक नजर आते हैं। श्रद्धालु इसे चमत्कारिक घटना मानकर आस्था व्यक्त कर रहे हैं।

नीचे देखिए विडियो