विधायक उमेश पटेल ने किरोड़ीमलनगर में नवरात्रि के पंचम दिवस पर की मां दुर्गा की पूजा-अर्चना

खरसिया, 26 सितंबर। नवरात्रि के पवित्र पर्व के पांचवें दिन खरसिया विधायक उमेश पटेल ने नगर पंचायत किरोड़ीमलनगर के विभिन्न दुर्गा पंडालों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मां दुर्गा की पूजा-अर्चना कर क्षेत्रवासियों के सुख, समृद्धि और कल्याण की कामना की।

विधायक पटेल ने पंडालों में पहुंचकर मां दुर्गा के दर्शन किए और माता से क्षेत्र की खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगा। इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ भी मुलाकात की और नवरात्रि के पावन पर्व की शुभकामनाएं दीं। उनके इस दौरे से स्थानीय निवासियों में उत्साह का माहौल देखा गया। पटेल ने कहा, “नवरात्रि का पर्व हमें शक्ति, भक्ति और एकता का संदेश देता है। मां दुर्गा की कृपा से हमारा क्षेत्र समृद्धि और सौहार्द के पथ पर अग्रसर रहे।”

इस अवसर पर कई स्थानीय नागरिक और पंडाल समितियों के सदस्य भी उपस्थित रहे, जिन्होंने विधायक के इस प्रयास की सराहना की। नवरात्रि के इस पवित्र अवसर पर किरोड़ीमलनगर में भक्ति और उत्साह का माहौल बना हुआ है।