
रायगढ़। खरसिया विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक एवं पूर्व मंत्री उमेश पटेल की संवेदनशील पहल से ग्राम छुहीपाली (ननसिया) के देवलास पारा में नया ट्रांसफार्मर लगाया गया है। इस व्यवस्था से गांववासियों की लंबे समय से चली आ रही विद्युत एवं पानी की समस्या का समाधान हो गया है।
ग्रामवासियों ने बताया कि मुख्य बस्ती में ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण कई दिनों तक बिजली आपूर्ति बाधित रही, जिससे पेयजल संकट भी उत्पन्न हो गया था। स्थिति की जानकारी मिलते ही ग्रामवासी नवीन पटेल, चिंतामणि पटेल, सुरेश पटेल, राधे पटेल, रवि पटेल, श्यामलाल पटेल, मदनलाल सिदार और अन्य ग्रामीणों ने विधायक उमेश पटेल से संपर्क किया।
जनता की समस्या को सर्वोपरि मानते हुए विधायक पटेल ने तत्काल विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया और प्राथमिकता के आधार पर नया ट्रांसफार्मर लगवाया। विभाग ने भी उनके मार्गदर्शन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गांव में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी।
ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त करते हुए विधायक उमेश पटेल को विशेष धन्यवाद दिया और कहा कि वे हमेशा आम जनता की समस्याओं को गंभीरता से लेकर समाधान करवाते हैं। साथ ही बिजली विभाग के अधिकारियों को भी सहयोग के लिए साधुवाद दिया गया।
ग्रामवासियों का कहना है कि “उमेश पटेल जी हमारे लिए सिर्फ विधायक ही नहीं, बल्कि अभिभावक की तरह हैं, जिनकी पहल से हर समस्या का समाधान संभव होता है।”

