नवरात्रि में मानवता की मिसाल : राकेश केशरवानी ने दिव्यांग को दी नई खुशी

खरसिया, 24 सितंबर : नवरात्रि के दूसरे दिन खरसिया स्टेशन चौक पर माँ दुर्गा की आरती और उत्सव की चहल-पहल के बीच एक घुमंतू विक्षिप्त दिव्यांग सड़कों पर घिसटते हुए चल रहा था। हल्की बारिश में सैकड़ों लोग वहाँ से गुजर रहे थे, लेकिन गौसेवक राकेश केशरवानी की नजर उसकी तकलीफ पर पड़ी।

राकेश ने तुरंत पास के मेडिकल स्टोर से एक जोड़ी बैसाखी (पायदान) लाकर दिव्यांग को दी। बैसाखी पाते ही वह खुशी से झूम उठा, मानो उसे सब कुछ मिल गया हो। उसने “बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद” कहकर पास के शिवालय मंदिर में मत्था टेका। इतना ही नहीं, राकेश ने उसे होटल में खाना भी खिलाया। चौक पर मौजूद सैकड़ों लोग इस मानवता भरे दृश्य को देखकर भावुक हो उठे।

राकेश केशरवानी ने कहा, “मानव, पशु-पक्षी, सभी जीवों की सेवा ही सच्ची पूजा है। इंसानियत को जीवंत रखना हमारा असली कर्म है।” यह घटना नवरात्रि के पावन पर्व में मानवता की सच्ची मिसाल बन गई।