स्वास्थ्य विभाग द्वारा MSP स्कूल नंदेली में किशोरी बालिकाओं को दिया गया स्वास्थ्य के बारे में जानकारियां

नंदेली :- देश के प्रधानमंत्री द्वारा चलाये जा रहे “स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार” अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग नंदेली द्वारा महेंद्र सिंह पटेल मेमोरियल आदर्श विद्यालय नंदेली में कक्षा 09 वीं से 12 वीं तक के किशोरी बालिकाओं को स्वास्थ्य स्वच्छता के प्रति जानकारियां दी गई। सर्वप्रथम विद्यालय के प्राचार्य सतीश कुमार पांडे द्वारा स्वास्थ्य विभाग के समस्त पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम का उद्देश्य बताया गया, तत्पश्चात स्वास्थ्य विभाग नंदेली के सुपरवाइजर एवं गांव के हर गतिविधियों में पूर्ण सहभागिता प्रदान करने वाले लाल कुमार पटेल द्वारा स्वास्थ्य स्वच्छता में लापरवाही से होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया।


आयुष विभाग के प्रभारी डॉ ऐश्वर्य प्रभा पटेल ने बताया कि मासिक धर्म संबंधी स्वच्छता की कमी गंभीर स्वास्थ्य जोखिम पैदा कर सकती है, जैसे प्रजनन और मूत्र मार्ग में संक्रमण, जिसके परिणामस्वरूप भविष्य में बांझपन और जन्म संबंधी जटिलताएँ हो सकती हैं। मासिक धर्म संबंधी उत्पाद बदलने के बाद हाथ न धोने से हेपेटाइटिस बी और थ्रश जैसे संक्रमण फैल सकते हैं। इसलिए माहवारी के समय विशेष रूप से स्वच्छता में ध्यान रखना चाहिए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नंदेली के सस्था प्रभारी व ग्रामीण चिकित्सा सहायक श्रीमती यमुना पटेल ने स्वास्थ्य सेवाओं के बारे जानकारी देते हुए उचित आहार एवं खान-पान करने की सलाह दी।


तत्पश्चात नेत्र चिकित्सा सहायक अधिकारी चंद्रशेखर साहू ने हमारे शरीर के महत्वपूर्ण अंग आँख के देखभाल के बारे में बताते हुए कहा कि आधुनिक जीवनशैली, खराब खानपान और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के कारण हमारी आंखों की देखभाल पर ध्यान देना अति आवश्यक है। सही देखभाल न केवल आपकी दृष्टि को बेहतर बनाए रखती है, बल्कि कई गंभीर आँखों की बीमारियों से भी बचाव करती है, भोजन आपकी आँखों के स्वास्थ्य पर महत्वपूर्ण प्रभाव डालता है। विटामिन A, C, और E से भरपूर खाद्य पदार्थ जैसे गाजर, पालक, और संतरे का सेवन करना चाहिए।। स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत हुए उम्मेद राम पटेल ने  प्राथमिक प्रारंभिक उपचार से संबंधित सारगर्भित बातें बतायी।

स्वास्थ्य विभाग के इस कार्यशाला में लगभग विद्यालय के 150 किशोरी बालिकाओं को जानकारी प्रदान किया गया, स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह भी  सुनिश्चित किया गया कि आगामी अक्टूबर माह में इस विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से सभी बच्चों का खून, बीपी शुगर इत्यादि परीक्षण किया जाएगा। अंत में विद्यालय प्रबंधन समिति के खगपति मालाकार ने समस्त स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार प्रकट किया। इस कार्यक्रम में प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रेमशकर पटेल उपाध्यक्ष सुनील पटेल सचिव प्रदीप पटेल विद्यालय के शिक्षिका केंवरा कैवर्त शिक्षक आदित्य नमदेव एवं स्वास्थ्य विभाग के फार्मासिस्ट वेद प्रकाश पटेल जी उपस्थित थे।