जोरापाली में कोतरारोड़ पुलिस की कार्रवाई, अवैध शराब बेचने वाला युवक पकड़ा गया

रायगढ़, 23 सितंबर। अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतरारोड़ पुलिस ने सोमवार को ग्राम जोरापाली में दबिश देकर एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 7 लीटर महुआ शराब जप्त की गई है।

थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नेशनल हाईवे जोरापाली के पास एक व्यक्ति शराब बिक्री के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा है। इस पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर मौके पर दबिश दी और संदिग्ध युवक को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम अमन सोनी पिता अभय किशोर वर्मा उम्र 25 वर्ष, मूल निवासी थाना बहादुरगंज, जिला गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) हाल निवासी धनागर, सुकलाल सारथी का मकान, थाना कोतरारोड़ बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से 10 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक की जरीकेन में करीब 7 लीटर महुआ शराब बरामद हुई, जिसकी अनुमानित कीमत 700 रुपये है ।

आरोपी के खिलाफ थाना कोतरारोड़ में धारा 34(2), 59-क आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गई है। इस रेड कार्रवाई में प्रधान आरक्षक जयप्रकाश सूर्यवंशी, आरक्षक चंद्रेश पांडेय और चुड़ामणि गुप्ता शामिल रहे।