
- सिर्फ सात दिनों में मिली सब्सिडी की राशि, घर की जरूरत की बिजली सूरज की रोशनी से हो रही पूरी
रायगढ़, 23 सितम्बर 2025/ प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना रायगढ़ जिले के आम नागरिकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रही है। इसका सजीव उदाहरण हैं रायगढ़ के जगन्नाथपुरम निवासी श्री अभिनव पटनायक, जिन्होंने इस योजना का लाभ उठाकर खुद को न केवल बिजली बिल के बोझ से मुक्त किया, बल्कि ऊर्जा आत्मनिर्भरता की नई मिसाल भी कायम की है।
*बिजली बिल से आत्मनिर्भरता तक का सफर*
हितग्राही श्री पटनायक को हर महीने 2500 रुपए से 3000 रुपए तक का बिजली बिल चुकाना पड़ता था, जिससे वे परेशान रहते थे। विभागीय अधिकारी द्वारा उन्हें पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की जानकारी मिली जिसके बाद उन्होंने अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवाने का निर्णय लिया। यह निर्णय उनके जीवन के लिए गेम-चेंजर साबित हुआ। अब स्थिति यह है कि उनके घर की जरूरत की बिजली सूरज की रोशनी से पूरी हो रही है। पिछले दो महीनों में उनके बिजली बिल पर -2 रुपए और -10 रुपए जैसी प्रविष्टियाँ दर्ज हुईं और उनका बिजली बिल शून्य हो गया।
सात दिनों में सब्सिडी, आसान प्रक्रिया
इस योजना की सबसे खास बात इसकी पारदर्शिता और सरलता है। सोलर पैनल लगवाने के मात्र सात दिनों के भीतर ही श्री अभिनव पटनायक को सरकारी सब्सिडी की राशि सीधे उनके बैंक खाते में जमा हो गई। इस त्वरित प्रक्रिया ने उनका आत्मविश्वास और भी बढ़ाया और योजना की विश्वसनीयता को मजबूत किया। अपनी अनुभव को साझा करते हुए श्री पटनायक ने कहा कि यह योजना केवल पैसे बचाने का माध्यम नहीं है, बल्कि आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सहभागी बनने का अवसर देती है। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना केवल एक सरकारी पहल नहीं, बल्कि एक जन-सशक्तिकरण अभियान है। यह योजना आम नागरिकों को आर्थिक राहत, ऊर्जा स्वतंत्रता और पर्यावरण संरक्षण तीनों का लाभ एक साथ प्रदान कर रही है।

