जबलपुर में एकल अभियान के तहत सैनिक सम्मान समारोह का आयोजन, पूर्व सैनिक रविशंकर वैष्णव सम्मानित

रायगढ़, 18 सितंबर 2025। रायगढ़ जिले के खरसिया अंचल के ग्राम जबलपुर में एकल अभियान के तहत एक भव्य सैनिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर खरसिया शहर के सेवानिवृत्त सैनिक श्री रविशंकर वैष्णव को एकल अभियान अंचल रायगढ़ केंद्र घरघोड़ा की समस्त समिति द्वारा सम्मानित किया गया। श्री वैष्णव को एकल प्रतिमा, शाल, श्रीफल और पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया।

यह कार्यक्रम जबलपुर गांव में संचालित एकल विद्यालय और एकल ग्रामोत्थान मशीन सिलाई सेंटर के परिसर में आयोजित हुआ, जहां स्थानीय समुदाय और एकल अभियान के कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। समारोह में अंचल अध्यक्ष श्री मनबोध बेहरा, अंचल संरक्षक व संभाग प्राथमिक शिक्षा सदस्य श्री राजीव कुमार दुबे, नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन रायगढ़ के संस्थापक श्री श्याम गुप्ता, प्रांत अधिकारी (महिला समन्वय) श्रीमती अनुषा कतोरे, प्रचारक विभाग रायगढ़ की श्रीमती भारती स्वामी, शिक्षक श्री प्रशांत कुमार, संघ खेल एवं शारीरिक दंड प्रमुख खरसिया श्री लंबोदर दास मानिकपुरी, खंड कारवां खरसिया के श्री खगेश्वर साहू, सरपंच श्रीमती रेवती राठिया, उप-सरपंच श्री नारायण डनसेना सहित एकल अभियान के प्रमुख कार्यकर्ता श्री सुदामा राठिया (अंचल अभियान प्रमुख), श्री चंद्रिका राठिया (अंचल गतिविधि प्रमुख), श्री भारत भूषण वासुदेव (संच प्रमुख), श्री जग सिंह राठिया (संच प्रमुख), श्री पूरन सिंह राठिया (संच प्रमुख) और सिलाई सेंटर की शिक्षिका श्री गोकुल पटैल उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में गांव के गणमान्य नागरिकों और एकल विद्यालय के आचार्यों ने भी अपनी सहभागिता दर्ज की। समारोह का माहौल हर्ष और उल्लास से भरा रहा, जिसमें सभी ने पूर्व सैनिक के सम्मान में अपनी कृतज्ञता व्यक्त की। कार्यक्रम का समापन शांति पाठ के साथ हुआ, जिसने इस आयोजन को और भी गरिमामय बना दिया।

एकल अभियान के इस प्रयास ने न केवल सैनिकों के प्रति सम्मान को दर्शाया, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा और स्वावलंबन के लिए किए जा रहे कार्यों को भी रेखांकित किया। यह आयोजन स्थानीय समुदाय के लिए प्रेरणा का स्रोत बना और एकल अभियान के सामाजिक सरोकारों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।