
- सचिन पायलट ने कहा – उमेश पटेल कांग्रेस की नई ताकत बनेंगे, उनमें स्वर्गीय पटेल जी की झलक दिखाई दे रही है।
- रायगढ़ की सड़कों पर उमेश पटेल के लिए उमड़ा जनसैलाब, दीवानगी ने रोड शो को यादगार बना दिया
रायगढ़। “अब तक हमने जंगल चोरी सुनी थी, लेकिन वोट चोरी पहली बार सामने आई है और यह किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है।” भाजपा सरकार पर यह सीधा वार कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट ने रायगढ़ में आयोजित वोट अधिकार यात्रा – “वोट चोर, गद्दी छोड़” कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि बीते 11 वर्षों से सत्ता में बैठी भाजपा अपनी नाकामियों का ठीकरा आज भी नेहरू पर फोड़ती है और समाज को हिंदू-मुस्लिम के नाम पर बाँटकर लोकतंत्र की नींव को कमजोर कर रही है। पायलट ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र की आत्मा होते हैं, लेकिन अब उनकी पारदर्शिता ही संदेह के घेरे में है। अपने संबोधन में पायलट ने खरसिया विधायक और पूर्व मंत्री उमेश पटेल की विशेष प्रशंसा करते हुए कहा कि धीरे-धीरे उनके व्यक्तित्व में उनके दिवंगत पिता स्व. पटेल जी की झलक दिखाई देने लगी है। उन्होंने कहा की हम उमेश पटेल को और ताकत देंगे ताकि वे जनता की उम्मीदों को पूरी कर सकें।
हस्ताक्षर अभियान से हुई शुरुआत
रायगढ़ के सत्तीगुड़ी चौक में हस्ताक्षर अभियान से कार्यक्रम का औपचारिक आगाज़ हुआ। राष्ट्रीय महासचिव और छत्तीसगढ़ के प्रभारी सचिन पायलट, दीपक बैज, चरणदास महंत, उमेश पटेल, मोहन मरकाम, शिव डहरिया और कई विधायकों व वरिष्ठ नेताओं ने मंच पर आकर ‘वोट चोरी हस्ताक्षर अभियान’ में भाग लिया। इस मौके पर करमा नृत्य दल ने सचिन पायलट का पारंपरिक धुन पर स्वागत किया, जिससे कार्यक्रम की रौनक और बढ़ गई। कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हस्ताक्षर किए और भाजपा सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया।

जबरदस्त जोश में पायलट का रोड शो
हस्ताक्षर अभियान के बाद जब सत्तीगुड़ी चौक से रोड शो की शुरुआत हुई तो पूरा रायगढ़ मानो थम गया। खुली जीप पर राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट, चरणदास महंत, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, खरसिया विधायक उमेश पटेल और देवेंद्र यादव सवार थे। जीप की कमान विवेक बाजपेई संभाल रहे थे। जैसे ही काफिला आगे बढ़ा, रायगढ़ की सड़कों पर जनसैलाब उमड़ पड़ा। हजारों की भीड़ नेताओं का स्वागत करने उमड़ पड़ी। जगह-जगह ”राहुल गांधी जिंदाबाद” “सचिन पायलट जिंदाबाद”, “नंदू भैया जिंदाबाद”, “उमेश पटेल जिंदाबाद”, “खाबो लाठी जाबो जेल .. हामर नेता उमेश पटेल” और “कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद” जैसे नारे गूंजने लगे। युवाओं का जोश और समर्थकों का उत्साह इतना प्रबल था कि सुरक्षा बलों को भीड़ को संभालने में खासी मशक्कत करनी पड़ी।


भीड़ सचिन पायलट और उमेश पटेल की गाड़ी के चारों ओर इस कदर जमा थी कि आगे बढ़ना मुश्किल हो रहा था। समर्थकों की दीवानगी देखकर उमेश पटेल बोनट पर चढ़कर हाथ हिलाते हुए लोगों का अभिवादन करने लगे। वहीं सचिन पायलट ने फूल बरसाकर जनता के उत्साह को सलाम किया। नज़ारा ऐसा था कि रायगढ़ की सड़कों पर मानो उत्सव सा माहौल बन गया हो। यह जनसैलाब साफ़ संकेत दे रहा था कि उमेश पटेल की लोकप्रियता लगातार नई ऊंचाइयों को छू रही है और सचिन पायलट की मौजूदगी ने इस आयोजन को ऐतिहासिक रंग दे दिया।

जनता से सीधे जुड़े नेता
रोड शो के दौरान सचिन पायलट, उमेश पटेल और देवेंद्र यादव ने खुद मोबाइल पकड़कर कार्यकर्ताओं के साथ सेल्फी ली और किसी को निराश नहीं किया। पायलट ने कहा कि जनता से सीधा संवाद ही लोकतंत्र की असली ताकत है। जीप पर बैठे सभी नेताओं ने समर्थकों से हाथ मिलाकर उनका आभार व्यक्त किया।


‘वोट चोर गद्दी छोड़’ कुर्सी ने खींचा ध्यान
गायत्री मंदिर के पास कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वोट चोरी करने वालों का कार्टून बनाकर उसे लाल गद्दी से जोड़ते हुए बलून में बाँधा। जयंत ठेठवार ने “वोट चोर गद्दी छोड़” का नारा बुलंद किया और उमेश पटेल ने बलून काटकर आकाश में छोड़ते हुए जनता को संदेश दिया कि सत्ता का गलत इस्तेमाल अब बर्दाश्त नहीं होगा। काफिला हंडी चौक, घड़ी चौक, गांधी चौक और स्टेशन चौक से गुजरते हुए कांग्रेस कार्यालय तक पहुँचा। हर जगह कार्यकर्ताओं और जनता ने फूल, Co2 गन से पार्टी पॉपर और फूलों की बरसा से नेताओं का स्वागत किया।


मीडिया से साझा किया मकसद
कांग्रेस भवन के पास बने मंच पर पहुँचने से पहले ही सचिन पायलट और उमेश पटेल ने चलते काफिले में मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि ‘वोट अधिकार यात्रा’ का मकसद जनता को जागरूक करना है कि उनका वोट चोरी न हो और चुनावी प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी बने। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह लोकतंत्र की आत्मा पर प्रहार कर रही है, जिसे कांग्रेस हर हाल में रोकने के लिए प्रतिबद्ध है।

रोड शो में दिखा उमेश पटेल का क्रेज
रायगढ़ में आयोजित “वोटर अधिकार यात्रा – वोट चोर, गद्दी छोड़” कार्यक्रम उमेश पटेल के नेतृत्व में बेहद सफल रहा। पूरे जिले से करीब 10 से 12 हजार समर्थक इस कार्यक्रम में शामिल हुए। रोड शो के दौरान उमेश पटेल के प्रति लोगों में बेहद दीवानगी देखी गई। रायगढ़ में पहली बार किसी कांग्रेस नेता को इतना प्यार और उत्साह के साथ सम्मानित होते देखा गया। उमेश पटेल की योजना और समर्थक कार्यकर्ताओं की मेहनत ने कार्यक्रम को व्यवस्थित और प्रभावशाली बनाया। उनके नेतृत्व ने यह साबित कर दिया कि वे कांग्रेस के युवा, लोकप्रिय और भरोसेमंद नेता हैं, जिनके प्रति जनता का लगाव गहरा है।

खरसिया विधायक उमेश पटेल का संदेश
अपने उद्बोधन में उमेश पटेल ने कहा कि रायगढ़ के लिए गर्व की बात है कि सचिन पायलट ने वोट अधिकार यात्रा की शुरुआत इसी जिले से की। उन्होंने राहुल गांधी के प्रयासों को आगे बढ़ाने का संकल्प जताया और वरिष्ठ नेताओं, उपस्थित सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं, नेताओं और जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस अभियान की सफलता में सबसे बड़ा योगदान रायगढ़ जिलेवासियों का है, जिन्होंने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

सरकार पर जमकर बरसे पीसीसी अध्यक्ष
प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने सरकार पर तीखे आरोप लगाते हुए कहा कि ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ अभियान का आरंभ राहुल गांधी ने पूरे देश में किया था और यह अभियान भाजपा की असलियत उजागर कर रहा है। बैज ने कहा कि वर्तमान सरकार किसानों और गरीबों की नहीं, बल्कि पूंजीपतियों की हितैषी है। उन्होंने आरोप लगाया कि जल, जंगल और जमीन बेचकर व्यापारियों को लाभ पहुँचाया जा रहा है और लोकतंत्र की नींव कमजोर की जा रही है। बैज ने प्रदेश में बिगड़ती कानून-व्यवस्था, खाद की कमी और व्यापारियों पर जीएसटी के दुष्प्रभाव का जिक्र किया। रायगढ़ का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि आमिर बिल्डर को फायदा पहुँचाने के लिए सरकार ने 200 से अधिक गरीब परिवारों के घर तोड़कर सड़क निर्माण करवाया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि 2028 में इस सरकार को हटाना कांग्रेस का प्राथमिक लक्ष्य रहेगा।

एक मंच पर नजर आए दिग्गज नेता
कार्यक्रम में सचिन पायलट के साथ दीपक बैज, चरणदास महंत, ताम्रध्वज साहू, शिव डहरीया, उमेश पटेल, देवेंद्र यादव, रामकुमार यादव, मोहन मरकाम, कविता प्राण लहरे, जरिता लैतफलांग, उत्तरी जांगड़े, विद्यावती सिदार, चतुरीनंद और लालजीत सिंह राठिया सहित कई प्रदेश और रायगढ़ जिला कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। मंच का संचालन अनिल शुक्ला ने किया, जबकि नागेंद्र नेगी ने उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया।

























