
रायगढ़, 15 सितम्बर 2025/ प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना शहरी क्षेत्रों के साथ ग्रामीण अंचलों में भी ऊर्जा आत्मनिर्भरता का मार्ग प्रशस्त कर रही है। इस योजना ने न केवल लोगों के घर-घर उजियारा फैलाया है, बल्कि आम उपभोक्ताओं को ऊर्जा उत्पादक और दाता के रूप में सशक्त भी किया है। ग्राम-परसदा निवासी अजय पटेल ने अपने घर की छत पर 3 किलोवाट क्षमता का रूफटॉप सोलर प्लांट स्थापित किया है। सौर ऊर्जा से उन्हें प्रत्यक्ष लाभ अब बिजली बिल में भारी बचत के रूप में मिल रहा है। जून 2025 माह में उनके सोलर प्लांट से 171 यूनिट बिजली उत्पादन हुआ। इसके परिणाम स्वरूप उन्हें 79 रुपए की छूट प्राप्त हुई। वहीं, जुलाई 2025 माह में उत्पादन बढ़कर 190 यूनिट हुआ, जिससे उन्हें 250 रुपए की छूट मिली। हितग्राही अजय पटेल कहते हैं कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से हमें आर्थिक रूप से मजबूती मिल रही है। अब हर माह बिजली बिल चुकाने की चिंता से मुक्ति मिल गई है और बचत से घर के अन्य खर्च पूरे करने में आसानी हो रही है। यह योजना सिर्फ एक परिवार की राहत की कहानी नहीं है, बल्कि ऊर्जा आत्मनिर्भरता और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम भी है।
बता दें कि सौर ऊर्जा के माध्यम से एक ओर आमजन को आर्थिक लाभ मिल रहा है, वहीं दूसरी ओर स्वच्छ ऊर्जा के उपयोग से हरित भविष्य का मार्ग प्रशस्त हो रहा है। इस योजना का लाभ उपभोक्ताओं को पूर्णत: ऑनलाईन प्रक्रिया के तहत दिया जा रहा है। जिसके तहत उपभोक्त स्वयं ऑनलाईन पोर्टल https://pmsuryaghar.gov.in/#/ पर लॉग इन कर अथवा पीएम सूर्यघर मोबाईल ऐप सीएसपीडीसीएल के वेबसाइट, मोर बिजली एप एवं बिजली कंपनी के टोल फ्री नंबर 1912 पर कॉल कर आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए सीएसपीडीसीएल नजदीकी बिजली दफ्तर में संपर्क कर सकते हैं। इस स्कीम के तहत उपभोक्ता सौर प्लांट के स्थापना हेतु वेंडर का चयन ऑनलाईन खुद कर सकते हैं।

