
खरसिया। धार्मिक नगरी खरसिया की पावन धरा पर गंज बाज़ार स्थित सिद्ध श्री हनुमान मंदिर में विगत 133 वर्षों से लगातार श्रीराम सप्ताह का भव्य आयोजन हो रहा है। यह आयोजन श्रीराम भक्ति और उल्लास का अद्वितीय संगम बनकर संपूर्ण क्षेत्र को राममय कर रहा है।
आयोजन के तहत प्रतिदिन प्रातः प्रभात फेरी निकाली जा रही है। मंदिर प्रांगण में चौबीसों घंटे “सीता सीता राम राम, राधे राधे श्याम श्याम” के नामजप से वातावरण भक्तिमय हो रहा है। सुंदरकांड और हनुमान चालीसा के पाठ के साथ श्रद्धालु जन भक्ति रस में सराबोर दिखाई दे रहे हैं।
इस मौके पर बच्चों द्वारा बाल हनुमान का रूप धारण कर भक्तिभाव का अनूठा प्रदर्शन किया जा रहा है। वहीं, आस-पास के क्षेत्रों से आई हुई भजन मंडलियां और संगीतमय रामकथा प्रस्तुत करने वाले कलाकार अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से भक्तों को आत्मविभोर कर रहे हैं।
श्री हनुमान सेवा समिति एवं सियाराम सखा मंडल के सहयोग से संपन्न हो रहे इस आयोजन में बुजुर्ग, युवा, महिलाएं और बच्चे सभी श्रीराम नाम की अमृतधारा में डूबकर अपने जीवन को धन्य बना रहे हैं।
खरसिया की यह परंपरा न केवल भक्ति और श्रद्धा का प्रतीक है, बल्कि सामाजिक समरसता और आध्यात्मिक एकता का भी संदेश देती है।

