
खरसिया, 14 सितंबर। खरसिया के ग्राम ठुसेकेला (राजीव नगर) में हुए आदिवासी नरसंहार में मृतक परिवार की एकमात्र जीवित सदस्य बेटी शिवानी उरांव से सर्व आदिवासी समाज खरसिया के पदाधिकारियों ने मुलाकात कर सांत्वना व्यक्त की। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष कांशीराम सिदार, युवा अध्यक्ष धनंजय राठिया, युवा महिला जिलाध्यक्ष अर्चना सिदार, अजजा शासकीय सेवक विकास संघ अध्यक्ष इंद्रदेव सिदार, ठुसेकेला सरपंच प्रतिनिधि शिवचरण उरांव व गंगा राम सिदार उपस्थित रहे।
सर्व आदिवासी समाज ने शासन-प्रशासन से आग्रह किया है कि छत्तीसगढ़ के आदिवासी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय स्वयं इस घटना का संज्ञान लेकर आरोपियों पर एट्रोसिटी एक्ट 1989 की धाराओं के तहत सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें। साथ ही पीड़ित बेटी शिवानी उरांव को पुलिस विभाग में शासकीय नौकरी और 8.25 लाख रुपए की निर्धारित आर्थिक सहायता तत्काल प्रदान की जाए।



