खरसिया में ट्रांसपोर्टर की लापरवाही : थाना के सामने सड़क पर गिरी फ्लाई ऐश, पुलिस ने ट्रेलर जप्त किया लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं! उठ रहे सवाल

खरसिया, 14 सितंबर। बीते 10 सितंबर को खरसिया थाना के सामने मुख्य सड़क पर आरकेटीसी ट्रांसपोर्टिंग कंपनी के ट्रेलर (क्रमांक CG-04 NV-6533) से गीली फ्लाई ऐश गिरने से राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस मार्ग पर स्थित न्यू विवेकानंद स्कूल और बंसल पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए यह स्थिति और भी खतरनाक साबित हुई। घटना के बाद खरसिया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त ट्रेलर को जब्त कर थाने में खड़ा कर दिया था। हालांकि, सूत्रों के अनुसार, कुछ ही घंटों बाद वाहन को बिना किसी ठोस कार्रवाई के छोड़ दिया गया।

जब इस मामले में खरसिया पुलिस से संपर्क कर कार्रवाई की जानकारी मांगी गई, तो उन्होंने टालमटोल कर जवाब टाल दिया। स्थानीय लोगों और सूत्रों का आरोप है कि पुलिस और ट्रांसपोर्टर के बीच सांठगांठ के कारण इस मामले में कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की गई। और ना ही पर्यावरण विभाग को इसकी सूचना दी गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कोई नई समस्या नहीं है, बल्कि लंबे समय से ट्रांसपोर्टरों की लापरवाही और नियमों की अनदेखी का परिणाम है।

यह केवल एक वाहन पकड़ने का मामला नहीं, बल्कि नियमों की लगातार अनदेखी का परिणाम है। वाहन पकड़ा जाता है और फिर नियमों का हवाला देकर छोड़ दिया जाता। बीते 10 सितंबर को इस घटना की खबर प्रकाशित भी हुई थी, लेकिन अब तक वाहन पर कोई स्पष्ट कार्रवाई नहीं हुई है। खरसिया पुलिस संपर्क करने पर इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई।

खरसिया क्षेत्र के प्लांटों से निकलने वाला फ्लाई ऐश सक्ति जिले में डंप किया जाता है। कई ट्रांसपोर्टर डंपरों पर तिरपाल तक नहीं बांधते, जिससे ऐश सड़क पर गिर जाता है और हादसों का खतरा बढ़ जाता है। इसके चलते दोपहिया वाहन चालकों को भी परेशानी होती है। खरसिया में इस काम में लगभग 9-10 ट्रांसपोर्टर शामिल हैं। अवैध डंपिंग के मामलों में बिलासपुर पर्यावरण विभाग अब तक कोई कार्रवाई नहीं करता।

लोगों का कहना है खरसिया की सड़कें रायगढ़ जिले के अंतर्गत आती हैं, लेकिन इस क्षेत्र में बिखरी राख और खाली जगहों पर डंप की गई ऐश नागरिकों के लिए बड़ी समस्या बन रही है। कई ट्रांसपोर्टर रात के समय खुले में ऐश डालकर लाभ कमाते हैं, फिर भी रायगढ़ पर्यावरण विभाग की चुप्पी सवाल पैदा कर रही है। इस पर कौन कार्रवाई करेगा? यह सवाल सामने हैं।

खरसिया में फ्लाईऐश से बढ़ी परेशानी, थाना प्रभारी ने पकड़ी गाड़ी – पर्यावरण विभाग की लापरवाही उजागर