
रायगढ़। जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सेप्टिक टैंक से पानी निकालने के दौरान एक युवक करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम सराईपाली निवासी राजू महंत (40 वर्ष) पिता प्रधान दास, शुक्रवार सुबह अपने घर के आंगन में बने सेफ्टी टैंक से पानी निकालने टुल्लू पंप लगा रहा था। इसी दौरान अचानक बिजली का करंट लगने से वह गंभीर रूप से झुलस गया। परिजन तुरंत उसे घरघोड़ा अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के दौरान ही मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही घरघोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एक चूक और छिन गई जिंदगी, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़!

